12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में विगत 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया.

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में विगत 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कई वर्षों से जर्जर तार के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जिससे बिजली की नियमित आपूर्ति में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने आवेदन देकर तार बदलने की मांग विभाग से की थी. बताया गया कि विभाग तार बदलने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया था, लेकिन एक-दो जगहों पर रोक लगा देने के कारण केबल वाले तार को पोल की जगह सड़कों पर ही बिछा कर छोड़ दिया गया है. इसके कारण बिजली की आपूर्ति करीब 15 दिनों से बाधित है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई सहित कई अन्य जरूरी काम बाधित हो रहा है. वहीं लोग उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी महसूस कर रहे है, रात होत हीं गांव अंधेरे में डूब जाता है. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंचा लाइन मैन को लोगों ने रोक लिया. कहा कि जब तक बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती है, तब तक यहां से नहीं जाना है. लाइन मैन ने इस समस्या से कनीय अभियंता को अवगत कराया. कनीय अभियंता विकास कुमार ने सोमवार से तार को दुरूस्त कर बिजली आपूर्ति की बात कही. तब जाकर लोग शांत हुए. लोगों ने कहा कि सोमवार से बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की गयी तो मंगलवार से प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू करेंगे. क्या कहते हैं पदाधिकारी केबल वाली तार बिछा दी गयी है. सोमवार से पाेल पर केबल वाली तार चढ़ाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही सभी को नियमित रूप से बिजली मिलना प्रारंभ हो जायेगा. विकास कुमार, कनीय विद्युत अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें