रांची/ बोकारो़ सरकार की विकास विरोधी नीतियों के चलते राज्य के युवा बेरोजगारी और पलायन का दंश झेल रहे हैं. हमारा झारखंड लेबर स्टेट बनकर रह गया है. लाखों युवा जीवनयापन के लिए दूसरों प्रदेशों में पलायन को मजबूर हैं. इसमें अधिकतर युवा आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग से हैं. युवा राज्य में आवश्यक राजनीतिक परिवर्तन के वाहक हैं. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने तेनुघाट गेस्ट हाउस में आयोजित गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद में कही. कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने हिस्सा लिया. श्री महतो ने कहा कि सरकार के पास युवाओं की बेहतरी के लिए कोई प्लान नहीं है. साल में पांच लाख नौकरी का वादा कर सत्ता में आने वाले लोग पिछले पांच साल में दस हजार नौकरियों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने में आजसू के युवा साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी अब राज्य के नवनिर्माण की घड़ी में भी आजसू के साथ ही युवा आजसू का भी योगदान अहम. युवाओं के जोश, विचार, साथ और विश्वास के साथ हम नवनिर्माण की पटकथा लिखेंगे. गिरिडीह लोकसभा समेत राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में युवाओं की भूमिका सबसे जरूरी है. युवाओं के ऊपर स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की भी जिम्मेदारी है़
केंद्रीय महासचिव सह गोमिया के विधायक ने कहा कि हम सभी को मिलकर राज्य को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना है. कार्यक्रम में युवा आजसू के राज्य संयोजक सह बोकारो जिला प्रभारी टिकैत महतो, राज्य संयोजक अमित कुमार, बोकारो जिला सह प्रभारी तापस मेहता समेत अन्य कई पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है