17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

महापुर शिवमंदिर प्रांगण में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. ढोल बाजे के बीच कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं

सारठ बाजार. महापुर शिवमंदिर प्रांगण में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. ढोल बाजे के बीच कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा में शामिल हाथों में ध्वज लेकर साथ चलते रहे. महापुर, ओझाडीह गंडा, सारठ बाजार होते हुए यात्रा अजय नदी पहुंची, जहां आचार्य सूर्यकांत मिश्र, राधाकांत तिवारी, शशिकांत मिश्र समेत अन्य पंडितों ओर यजमान द्वारा किया गया. कलश में जल श्रारने के बाद सभी भक्ति नारे के साथ मंदिर पहुंचे. इसी के साथ सात दिनों तक चलने वाले महारुद्र यज्ञ की आहुति व हवन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. यज्ञ स्थल पर लगातार सात दिनों तक अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा. रोजाना शाम को बनारस के महेन्द्र शास्त्री झांकी के साथ रामकथा, वृंदावन की रास लीला, बंगाल के वीरभूम जिले के बंगला पालाबंदी कीर्तन, समेत अन्य कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गयी है. यात्रा में पंचायत के मुखिया प्रमोद राय, बामनगामा मुखिया इंद्रदेव सिंह, समाज सेवी पवन सिन्हा, संजय मंडल, शिवशंकर मंडल, गयाराम मंडल, रोहित सिंह, जयप्रकाश सिंह, गुडडू राय, रामदेव साह, पुरुषोत्तम राय, आशुतोष राय, उमाशंकर सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, अजित सिंह, राजेश सिंह, कुंदन सिंह, चंदन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें