धालभूमगढ़. चाकुलिया प्रखंड के दरखुली निवासी कृष्ण चंद्र महतो (44) का शव रविवार सुबह को धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन (प्लेटफाॅर्म संख्या-4 के पोल नंबर 201/6) पर मिला. घटना आत्महत्या या दुर्घटना है, यह साफ नहीं हुआ है. रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा 9 मई से घर से गायब था. परिजनों ने चाकुलिया थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. खोजबीन के बाद मृतक की बाइक चाकुलिया रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी मिली. रविवार की सुबह रेल कर्मियों ने शव देखा, तो जीआरपी को सूचना दी. मृतक के पास से बरामद मोबाइल फोन से परिजनों से बात करने पर भाई हीरा महतो ने कहा कि कृष्णा महतो उसका भाई है. उसने बताया मृतक चाकुलिया में स्कूल वैन चलाने का काम करता था. मृतक का साला स्टेशन के पास रेलवे साइडिंग में काम करता है. उससे मिलने वह जाता था.दामाद को लॉटरी और जुआ खेलने की आदत थी : ससुर
इधर, मृतक के चियाबांधी निवासी ससुर खोगेंद्र नाथ महतो ने बताया कि कृष्णा महतो के परिवार में पत्नी पुतुल महतो, पुत्री ममता महतो और पुत्र राकेश महतो हैं. मृतक को लॉटरी और जुआ खेलने की आदत थी. हर समय उसे पैसों की जरूरत रहती थी. उन्होंने कहा कि 9 तारीख को पत्नी के गहने और घर में जमा नकद लेकर वह निकला था. इसके बाद घर नहीं लौटा. रविवार को धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत की खबर मिली. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के सब इंस्पेक्टर एन के तिवारी और कालीराम शर्मा, स्टेशन पहुंचे. परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. खबर सुन दरखुली और चियाबांधी से परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है