मुंगेर. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर रविवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ बूथों के लिये रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह, सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 693 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान होना है. सुबह पांच बजे से ही सभी अधिकारी चुनाव को लेकर क्षेत्र में रहेंगे. उन्होंने स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान कर्मियों व जवानों को मतदाताओं के साथ विनम्र एवं शालीनता से पेश आने को कहा. सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स को निर्देश दिया कि अतिरिक्त इवीएम व वीवीपैट रखेंगे. और जहां ये खराब होंगे वहां पर आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे और कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल का मोबलाइजेशन हो चुका है.रिपोलिंग की नहीं आये नौबत : विजया कृष्णन:
सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन ने मतदानकर्मियों व पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार की सुविधा आपलोगों के लिए जिला प्रशासन स्तर से उपलब्ध करायी गयी है. सही तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर आपलोगों को सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें और इस प्रकार की कोई गलती नहीं करें कि रिपोलिंग की नौबत आये. सभी मतदानकर्मी अपने केंद्र पर ससमय तैयारी रखें और ससमय मतदान आरंभ करायें. इसके साथ ही मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है