धोरैया. प्रखंड के चलना पंचायत अंतर्गत मुखिया पति धोपसंडा गांव निवासी मोहम्मद अनवर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर मुखिया पति ने धोरैया थाना में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी वर्तमान में चलना पंचायत की मुखिया है. एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर सात बार फोन किया गया तथा बोला गया कि अपनी पत्नी बीबी फरजाना को मुखिया पद से इस्तीफा दिला दो, नहीं तो घर से निकलने पर तुमको कहीं भी जान से मार देंगे. धमकी मिलने के बाद से मुखिया का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. इस संदर्भ में धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
बौंसी. बंधुआ कुरावा पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध बालू की खरीद फरोख्त की जा रही है. पुलिस के लगातार छापेमारी के बावजूद क्षेत्र में बालू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. समय-समय पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके रात्रि 12 बजे के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चलते रहते हैं. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवाडीह फागा से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने इस मामले में अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है