13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष से हर एक गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

जिले में चुनाव के दौरान पल पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए व्यापक रूप से तैयारी गयी है.

दरभंगा. जिले में चुनाव के दौरान पल पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए व्यापक रूप से तैयारी गयी है. जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सभागार में चालू है. नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06272-240010 एवं 06272-240011 है. यह नियंत्रण कक्ष मतदान समाप्ति के उपरान्त इवीएम,वीवी पैट संग्रहण केंद्र के साथ-साथ अंतिम रूप से पोल्ड इवीएम, वीवी पैट जमा होने तक कार्यरत रहेगा. एकीकृत नियंत्रण कक्ष के रूप में कम्यूनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. डीएम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन होने वाली घटनाओं, शिकायत संबंधी कार्रवाई एवं फेक न्यूज पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत, सुझाव पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मतदान केंद्रों पर पहुंचे सभी अधिकारी एवं कर्मी दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया है कि सभी डिस्पैच केंद्रों से मतदान कर्मी और मतदान अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर है. कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने-अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय एवं होली क्रॉस स्कूल दोनार में आदर्श मतदान केंद्र दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया है कि जिले में मध्य विद्यालय उछटी उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय नवटोल पूर्वी भाग, उत्क्रमित विद्यालय बहेड़ा, उमवि अंटौर पश्चिम भाग, उमवि नरोत्तमपुर, होली क्रॉस विद्यालय उत्तर भाग दोनार, आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय, उमवि होरलपट्टी उत्तर भाग, उवि संतपुर, मवि केवटी बालक मघ्य भाग, मवि कमतौल बालक को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मवि कन्या भगवान दास जेपी चौक उत्तर भाग को पीडब्ल्यूडी बनाया गया है. मवि दाथ पूर्वी भाग, कन्या उवि हनुमाननगर बेनीपुर पूर्वी भाग, उमवि जयंतीपुर उत्तर भाग, मवि बलौर, महरानी रामेश्वरी बालिका उवि लालबाग दक्षिण भाग एवं आइटीआइ रामनगर उत्तरी भाग में महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय धबोलिया पुराना भवन, आइटीआइ कॉलेज बेनीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरौल, चक्का अलीनगर, मध्य विद्यालय उजान, आरएस विद्या मंदिर शिवधारा, मध्य विद्यालय हायाघाट बालक, आइटीआइ रामनगर दक्षिण भाग, मध्य विद्यालय केवटी बालक दक्षिण भाग एवं उत्क्रमित विद्यालय सिंहवाड़ा उत्तरी भाग में यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें