22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए कर्मी, भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बल तैनात

दरभंगा ग्रामीण में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सदर. दरभंगा ग्रामीण में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 98 हजार 360 मतदाता 313 बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें पुरुष एक लाख 55 हजार 804 व महिला एक लाख 42 हजार 556 शामिल हैं. इस बार विधानसभा क्षेत्र में चार हजार 237 नये वोटर पहली बार मतदान करेंगे. इसमें 2712 पुरुष व 1525 महिला शामिल हैं. प्रखंड के 15 पंचायतों में एक लाख 26 हजार 10 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 66 हजार 689 व महिला 59 हजार 340 हैं. वहीं मनीगाछी के अधीन 22 पंचायतों में एक लाख 72 हजार 360 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 89 हजार 137 व महिला 83 हजार 216 हैं. इधर चुनाव संपन्न कराने के लिए रविवार को मतदान कर्मी आवंटित बूथों पर पहुंच गये हैं. मखाना अनुसंधान केंद्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर सीओ रंधीर कुमार व मनीगाछी के अनुपम के निर्देशन में मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र में 313 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के अधीन 133 व मनीगाछी के 22 पंचायतों के 180 बूथ शामिल है. विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर इसे दो भागों में बांटा गया है. इसके तहत 32 सेक्टर में बांटा गया है. इसमें सदर के 15 पंचायतों में 15 व मनीगाछी में 17 सेक्टर का निर्माण किया गया है. वहीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए व विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान, पुलिस बल व संबंधित थाना के जवान व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वय ने बताया कि सभी मतदानकर्मी अपने प्रतिनियुक्त बूथों पर सामग्री के साथ पहुंच चुके हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें