हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए है, जिस पर तृणमूल कांग्रेस सोचती है कि उसका एकाधिकार है. मोदी ने आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के परसुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अगर कोई मजाक में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करता है, तो भी उस व्यक्ति को नहीं बख्शा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासित बंगाल में राम मंदिर का नाम लेना तक अपराध हो गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश के विकास के लिए भी है. मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह ‘बड़ा पाप’ कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस लोगों को डराने के लिए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा : सीएए संविधान की गारंटी और मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि सीएए पर लोगों को गुमराह करने के प्रयासों का उल्टा असर होगा. भाजपा ने आरामबाग सीट पर तृणमूल कांग्रेस की मिताली बाग और माकपा के बिप्लब कुमार मोइत्रा के खिलाफ अरूप कांति दीगर को मैदान में उतारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है