रजौली.
थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसके बावजूद मजदूरी करनेवाले पिता के बेटे भी इस धंधे संलिप्त होने लगे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब उत्पाद पुलिस ने एक बाइक पर शराब ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा. उत्पाद विभाग के एसआइ पिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक से शराब लेकर बाइक सवार जाने वाला है. वैसे तो मद्य निषेध के तहत प्रत्येक दिन समेकित जांच चौकी पर वाहनों की आवाजाही पर सघन जांच-पड़ताल की जाती है. लेकिन सूचना के आलोक में विशेष तौर पर एसआइ सनी कुमार व एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में छोटी बड़ी वाहनों के साथ बाइकों की बारिकी से जांच की जाने लगी. इसी बीच बीआर 27आर 8043 नंबर की बाइक जांच करने पर डिक्की में रहे एक-एक लीटर के प्लास्टिक की पांच थैले में देशी महुआ शराब बरामद हुई है. फलस्वरूप बाइक पर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत के महुआटांड गांव के राजवंशी के पुत्र विक्की कुमार व जागो राजवंशी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. एसआई ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं और ये लोग अधिक पैसा कमाने को लेकर शराब का धंधा करने लगे थे. एसआइ ने कहा कि दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इधर, समेकित जांच चौकी पर विभिन्न वाहनों की जांच में शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक 15 व्यक्तियों को शराब के नशे में सफर करते गिरफ्तार किया गया. शराब के नशे में होने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच होने पर पुष्टि की गयी. इस कारण उत्पाद पुलिस अपनी सुरक्षा में दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कराया. इस कार्रवाई में उत्पाद पुलिस के साथ गृहरक्षक व सैप बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है