पटना. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में पटना जिले के बाढ़ व मोकामा विधानसभा के 5.90 लाख वोटर सोमवार को सुबह सात बजे से वोट करेंगे. वोटिंग शाम छह बजे तक होगी. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. टाल क्षेत्र में अश्वारोही दस्ता तैनात रहेगा. ड्रोन से भी चुनाव की निगरानी होगी. बाढ़ व मोकामा विधानसभा में 591 मतदान केंद्रों में से 297 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. हिंदी भवन स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष से भी नजर रखी जायेगी. इसके लिए सुबह से ही कर्मियों की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2999278, मोकामा विधान सभा क्षेत्र दूरभाष संख्या-0612-2999250 व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र का दूरभाष संख्या 0612-2999262 है. टॉल फ्री नंबर 1950 है. इन नंबरों पर चुनाव संबंधी किसी तरह की समस्या से संबंधित सूचना दी जा सकती है. इसके अलावा बाढ़, मोकामा, अथमलगोला, बेलछी, पंडारक, घोसवरी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. डीएम ने चुनाव कर्मियों को सुबह चार बजे मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर सुबह 5.30 बजे पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल कराने को कहा है. मतदान शुरू होने के हर दो घंटे पर वोटिंग की रिपोर्ट भेजनी है. दोनों विधानसभा में कुल 66 सेक्टर पदाधिकारी, 10 फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी 30, वीएसटी छह, वीवीटी की छह टीमें लगायी गयी हैं. डीएम ने वोटरों से मतदान केंद्रों पर जाकर वोट करने की अपील है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है