नौका विहार कर लोगों ने लिया मतदान करने का संकल्प गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में बेंगाबाद प्रखंड के खंडोली डैम में जागरूकता अभियान चला. वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तहत कई तरह के एडवेंचर कार्यक्रम हुए. वहां मौजूद सभी लोगों को चुनाव की तिथि, मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन, 1950, सी विजिलप, सुविधा व सक्षम एप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. नौका विहार कर सभी लोगों से मतदान करने का संकल्प लिया गया. मौके पर कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग की टीम व प्रखंड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है