गोड्डा के स्थानीय भाजपा कार्यालय में एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पार्टी के लोकसभा प्रभारी संजीव कुमार महतो ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उनके साथ आजसू केंद्रीय सचिव देवेंद्र महतो एवं एनडीए के सहायक को-ऑर्डिनेटर सह भाजपा किसान मोर्चा के शेखर मंडल, प्रीतम गाडिया व ठाकुर शिवेंद्र सिंह शामिल थे. दौरान श्री महतो ने कहा कि आज पूरे लोकसभा का पिछड़ा वर्ग डॉ निशिकांत दुबे के साथ है. भाजपा व एनडीए के सिरमौर नरेंद्र मोदी भी पिछड़ा वर्ग के हैं. उनके मंत्री मंडल में 29 मंत्री ओबीसी के हैं. कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में भी पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं कर सकी. मगर भाजपा के मोदी ने इसे करके तोहफा देने का काम किया है. कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा एनडीए सरकार ने दिया, जो आजादी के बाद से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन ने लंबित रखा था. निशिकांत दुबे को वोट देने का मतलब मोदी को वोट और देश में फिर से पिछड़े वर्ग के हाथों नेतृत्व देकर देश का प्रधानमंत्री बनना तय है. कहा कि झारखंड में सुदेश महतो व बिहार में नीतीश कुमार को साथ लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए मोदी जी खुद वोट मांग रहे हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन किस पिछड़े नेता को प्रधानमंत्री बनायेंगे, बात सार्वजनिक कर देते तो बेहतर होता.
इस बार एनडीए चार सौ पार :
शेखर मंडल ने कहा कि इस बार देश में एनडीए को चार सौ पार व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को नौ लाख पार कर मतों से जिताना है. कांग्रेस की ओर से गंगा पार का नारा हताशा में दिया जा रहा है. सांसद ने गंगा का पानी लाकर गोड्डा के लोगों की प्यास बुझाने के साथ इसे पवित्र करने का काम किया है. तीनों नेताओं ने लोकसभा में पिछड़ा वर्ग से सामुहिक अपील किया और एनडीए की जीत पक्की बतायी. इंडी गठबंधन को जनविरोधी व नेता व नीति विहीन बताया. कहा कि एनडीए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन जनता को विकास के मुद्दे से भटकाकर अगड़ी-पिछड़ी व बहरी-भीतरी जैसे विषय में उलझाए रखना चाह रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है