गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के कसियातारी के एक घर से शनिवार को एफएसटी टीम द्वारा किये गये छापेमारी के दौरान बरामद किए गए गांजा के मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 77/24 एनडीएस नारकोटिक ड्रग्स अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गोपाल भगत व मुकेश भगत उर्फ सोनू भगत को आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि शनिवार को एफएसटी टीम में शामिल बीडीओ व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पुलिस जवानों के साथ कसियातरी के एक घर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान लगभग दो किलो गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से अबतक बाहर हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले भी इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ है. बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है