वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम में हुए बदलाव व झमाझम बारिश के बाद सीजन की पहली शाही लीची का स्वाद दिल्ली के लोग चखेंगे. लीची की पहली खेप मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है. रविवार को 28 लीची की पेटी 12565 बिहार संपर्क क्रांति में लोड कर दी गयी. डीसीआइ नीरज पांडेय ने बताया कि पहले से हुए लीज के आधार पर पार्सल से बुक करा कर व्यापारियों ने लीची भेजी है. ऐसे में लीची भेजने की शुरुआत हो गयी. आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग रूट में जाने वाली ट्रेन से लीची भेजने की तैयारी है. दूसरी ओर आधिकारिक तौर पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 20 मई से लीची की ढुलाई शुरू होगी. इसको लेकर अभी सोनपुर मंडल व जंक्शन प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है. फिलहाल जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर पार्सल के सामने अधिकांश एरिया निर्माण के कारण बाधित हो चुका है. निर्माण के कारण जगह कवर होने से लीची के लिए जगह की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है.
हालांकि रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिनों में आरपीएफ बैरक के नजदीक व्यवस्था किये जाने पर विचार किया जा रहा है. 15 मई से लीची की बुकिंग शुरू हो जायेगी. पवन एक्सप्रेस से प्रत्येक दिन डेढ़ हजार पैकेट वीपी और 250 पैकेट एसएलआर में मुंबई यानी लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए लीची लोड की जायेगी. मुजफ्फरपुर में ही वीपी को पवन एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से पुणे, यशवंतपुर, बेंगलुरू(एसएमवीबी और क्रांतिवीर संगौली रयन्ना), अहमदाबाद आदि के लिए लीची भेजी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है