मुजफ्फरपुर. रामदयालुनगर स्थित कोलकाता ज्वेलर्स नामक दुकान से करीब एक महीने पहले हुई लूट मामले में फरार दो लुटेरे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस अबतक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उत्तर प्रदेश के कुख्यात आदर्श और एक अन्य बदमाश की संलिप्तता सामने के बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इनके बारे में पकड़े गये घटना के मास्टरमाइंड अनुपम झा ने बताया था. मामले में गठित एसआइटी ने कई राज्यों में इनकी तलाश की, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बता दें कि 10 अप्रैल की दोपहर दिनदहाड़े हथियार से लैश अपराधियों ने 51 लाख से अधिक के जेवर लूट लिये थे. कटरा से पकड़ाया था शातिर अनुपम : एसआइटी ने मां वैष्णोदेवी के दर्शन के बाद उतरे कुख्यात अनुपम को कटरा से ही गिरफ्तार किया था. उसे वहां से बनारस लाया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी. दुकानदार को भी पुलिस ने उठाया जहां लूट का सोना बेचा गया था. इसके बाद उसे मुजफ्फरपुर लाने के क्रम में पुलिस की गिरफ्त से भागने और पुलिस पर फायरिंग करने पर अनुपम के पैर में पुलिस ने गोली मारी थी. उसे जेल भेजा जा चुका है. पुलिस अधिकारी शीघ्र फरार आरोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है