प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पताही एयरपोर्ट ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे पीएम पताही हवाई अड्डा पर लैंड करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर सभा स्थल के पांच किमी के रेडियस को प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर दिया है. डीएम सुब्रत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अधिकारियों को पांच किमी के रेडियस में सोमवार की रात दस बजे तक किसी तरह के एयर बैलून, हॉट एयर बैलून, ड्रोन, पारा ग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर पर प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी है. पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा. व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. करीब 200 मजिस्ट्रेट के साथ एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल पर की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है