लाइव अपडेट
अधीर रंजन चौधरी ने डाला वोट
कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | West Bengal: Congress MP and party candidate from Berhampore, Adhir Ranjan Chowdhury casts his vote at a polling booth in his constituency.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/UxgtFA9Wev
— ANI (@ANI) May 13, 2024
5 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
आसनसोल – 69.43 फीसदी
बहरामपुर – 76.43 प्रतिशत
बर्धमान पूर्वी – 77.36 फीसदी
बीरभूम – 75.45 फीसदी
बोलपुर – 77.77 फीसदी
बर्धमान दुर्गापुर – 75.02 फीसदी
कृष्णानगर – 77.29 प्रतिशत
रानाघाट – 77.46 प्रतिशत
5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत
बिहार – 54.14 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत
झारखंड – 63.14 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत
ओडिशा – 62.96 प्रतिशत
तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत
5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत
बिहार – 54.14 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत
झारखंड – 63.14 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत
ओडिशा – 62.96 प्रतिशत
तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत
5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत
बिहार – 54.14 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत
झारखंड – 63.14 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत
ओडिशा – 62.96 प्रतिशत
तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत
बंगाल में बंपर वोटिंग, 3 बजे तक 66 फीसदी से अधिक मतदान
पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक राज्य में कुल 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
बहरामपुर - 65.57 प्रतिशत
कृष्णानगर - 66.37 प्रतिशत
रानाघाट - 66.18 प्रतिशत
वर्धमान पूर्वी - 67.83 फीसदी
वर्धमान दुर्गापुर - 67.92 फीसदी
आसनसोल - 60.26 फीसदी
बोलपुर - 69.08 फीसदी
बीरभूम - 64.98 फीसदी
3 बजे तक देशभर में कुल 52.60 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 66 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक देशभर में कुल 52.60 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 66.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
आंध्र प्रदेश - 55.49 प्रतिशत
बिहार - 45.23 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर - 29.93 प्रतिशत
झारखंड - 56.42 प्रतिशत
मध्य प्रदेश - 59.63 प्रतिशत
महाराष्ट्र - 42.35 प्रतिशत
ओडिशा - 52.91 प्रतिशत
तेलंगाना - 52.34 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश - 48.41 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल - 66.05 प्रतिशत
टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल को बताया अपना तीसरा घर
टीएमसी सांसद और आसनसोल से पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मेरे पास 3 घर हैं, पटना, मुंबई और आसनसोल. लोगों ने देखा है कि मैं हमेशा हर स्थिति में यहां रहा हूं और यही कारण है कि मैं यहां आराम से बैठा हूं. यहां लोग मुझसे प्यार करते हैं.
#WATCH | West Bengal: TMC MP and party's candidate from Asansol, Shatrughan Sinha says, "I have 3 homes, Patna, Mumbai and Asansol. People have seen that I have always been here in every situation and that's the reason I am sitting here in my comfort. People love me here..." pic.twitter.com/7RVSsGnXre
— ANI (@ANI) May 13, 2024
रेणुका चौधरी ने खम्मम में वोट अपना डाला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने आज तेलंगाना के खम्मम में अपना वोट डाला.
#LokSabhaElections2024 | Former Union Minister & Congress Rajya Sabha MP Renuka Chowdhury cast her vote at Khammam in Telangana today pic.twitter.com/EIeTMgVQ21
— ANI (@ANI) May 13, 2024
कीर्ति आजाद बोले- हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं कर रही बढ़-चढ़कर वोट
बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान पर बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा, हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं और वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं. लेकिन लोग सब समझ चुके हैं इन 10 वर्षों में. क्या आपको अब तक कदाचार की कोई शिकायत मिली है? भाजपा ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है.
#WATCH | On BJP leader Dilip Ghosh's statement, TMC Candidate Bardhaman Durgapur, Kirti Azad says, "Women are actively voting to ensure our victory... The thing is, BJP does not have workers and they mislead people for votes. But people have understood everything in these 10… pic.twitter.com/JwZvl8OwzJ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान
-आंध्र प्रदेश में 40.26%
-बिहार में 34.44%
-जम्मू और कश्मीर में 23.57%
-झारखंड में 43.80%
-मध्य प्रदेश में 48.52%
-महाराष्ट्र में 30.85%
-ओडिशा में 39.30%
-तेलंगाना में 40.38%
-उत्तर प्रदेश में 39.68%
-पश्चिम बंगाल में 51.87%
loksabhaelections2024 | 40.32% voter turnout recorded till 1 pm, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 40.26%
Bihar 34.44%
Jammu And Kashmir 23.57%
Jharkhand 43.80%
Madhya Pradesh 48.52%
Maharashtra 30.85%
Odisha 39.30%
Telangana 40.38%
Uttar Pradesh 39.68%… pic.twitter.com/fwXSH2iHzT
बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष की गाड़ी के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओ का ड्रामा
बंगाल के मंतेश्वर में दुर्गापुर लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओ का ड्रामा देखने को मिला. वे वाहन के आगे सो गए. इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.
बीजेपी की 400 सीटें पार करने की उम्मीद काफी पहले ही टूटी: पूनम सिन्हा
आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा कि बीजेपी की 400 सीटें पार करने की उम्मीद काफी पहले ही टूट चुकी थी. देखते हैं क्या होता है.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "The hope of crossing 400 seats for BJP was shattered a long time ago. It is impossible for them to get over 400 seats. Let's see what happens," says Poonam Sinha wife of TMC candidate from Asansol Lok Sabha seat Shatrughan Sinha.… pic.twitter.com/IBGIUTQxhX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
बंगाल के मोंटेश्वर में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, टूटी नाक
बंगाल के बर्दवान जिला के मोंटेश्वर में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की खबर है जिसमें उसे गंभीर चोट लगी है. बीजेपी कार्यकर्ता की नाक टूट गई है. इधर, दुर्गापुर में BJP-TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. जानकारी है कि मुर्शिदाबाद के भरतपुर में केंद्रीय बल के जवानों ने हल्के बल का प्रयोग किया है.
बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने किया मतदान
महाराष्ट्र की बीड संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया जिसका वीडियो सामने आया है.
watch महाराष्ट्र: बीड संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/6Y6NysJlqP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार : माधवी लता
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र से एक उम्मीदवार हूं. कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है.
watch तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "...मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया… https://t.co/ARvcPEd6ee pic.twitter.com/fjCzA1tiCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बंगाल में पिता के बदले पुत्र ने किया मतदान, पूछे जाने पर नहीं दे सका कोई जवाब
बंगाल के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीमसा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 199 में पिता के बदले उसके पुत्र ने मतदान किया. जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो दोनों मे से किसी ने भी सटीक जवाब नहीं दिया.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87% मतदान हुआ.
-आंध्र प्रदेश में 23.10%
-बिहार में 22.54
-जम्मू और कश्मीर में 14.94%
-झारखंड में 27.40%
-मध्य प्रदेश में 32.38%
-महाराष्ट्र में 17.51%
-ओडिशा में 23.28%
-तेलंगाना में 24.31%
-उत्तर प्रदेश में 27.12%
-पश्चिम बंगाल में 32.78%
#LokSabhaElections2024 | 24.87% voter turnout recorded till 11 am, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 23.10%
Bihar 22.54
Jammu And Kashmir 14.94%
Jharkhand 27.40%
Madhya Pradesh 32.38%
Maharashtra 17.51%
Odisha 23.28%
Telangana 24.31%
Uttar Pradesh 27.12%… pic.twitter.com/Awy60bMdeG
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87% मतदान हुआ.
-आंध्र प्रदेश में 23.10%
-बिहार में 22.54
-जम्मू और कश्मीर में 14.94%
-झारखंड में 27.40%
-मध्य प्रदेश में 32.38%
-महाराष्ट्र में 17.51%
-ओडिशा में 23.28%
-तेलंगाना में 24.31%
-उत्तर प्रदेश में 27.12%
-पश्चिम बंगाल में 32.78%
#LokSabhaElections2024 | 24.87% voter turnout recorded till 11 am, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 23.10%
Bihar 22.54
Jammu And Kashmir 14.94%
Jharkhand 27.40%
Madhya Pradesh 32.38%
Maharashtra 17.51%
Odisha 23.28%
Telangana 24.31%
Uttar Pradesh 27.12%… pic.twitter.com/Awy60bMdeG
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने डाला वोट
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया मतदान
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने KVRS स्कूल (सिद्दीपेट, मेडक ) में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 65-70 प्रतिशत मतदान तो कम से कम होना ही चाहिए.
watch सिद्दीपेट: तेलंगाना के वोट प्रतिशत पर तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने कहा, "...65-70 प्रतिशत मतदान तो कम से कम होना ही चाहिए... " https://t.co/4eo8p5OLIQ pic.twitter.com/xItqsmn82i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
टीएमसी पंचायत सदस्य पर नशे में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप
टीएमसी पंचायत सदस्य पर नशे में कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा के नूतन एगरा गांव में टीएमसी पंचायत सदस्य विवेक मंडल ने नशे में धुत्त होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें बीजेपी नेता और जिला परिषद प्रत्याशी विप्लव मंडल तथा आसनसोल जिला युवा मोर्चा के महासचिव अभिक कुमार मंडल घायल हो गए. घटना की जानकारी पाकर बीजेपी जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी मौके पर पहुंचे और रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब बीती रात बीजेपी कार्यकर्ता इलाके में पार्टी का झंडा लगा रहे थे. उस वक्त उत्तर टीएमसी पंचायत सदस्य विवेक मंडल ने उन पर हमला किया. हालांकि टीएमसी के स्थानीय नेता इस आरोप को नकार रहे हैं.
बंगाल के कई मतदान केंद्रों में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन रहा खराब
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अग्रदीप के बूथ संख्या 192 केंद्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान सुबह देर से शुरू हुआ. वोटिंग करीब 30 मिनट देर से शुरू हुई. इसे लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई. वहीं कांकसा अमानी डांगा में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. इसी तरह बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के कांकसा अमानी डांगा के 56 नंबर बूथ में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. जिसके कारण मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं को असुविधा हुई.
बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से तृणमूल और सीपीआईएम उम्मीदवारों ने मतदान किया
पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार डॉक्टर शर्मिला सरकार और सीपीएम प्रार्थी नीरव खां ने सोमवार अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. तृणमूल प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार कटवा विधान सभा संख्या 270 के अग्रद्वीप, गाजीपुर के बूथ संख्या 192 की मतदाता हैं. आज इस बूथ पर उन्होंने अपना वोट डाला. वही बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र से वाममोर्चा के उम्मीदवार नीरव खां ने मतदान किया. नीरव खां ने कालना के बूथ नंबर 204 पर अपना वोट डाला.
बूथ में लाइट नहीं स्वपन देवनाथ
पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व लोकसभा के तहत पड़ने वाले पूर्व स्थली दक्षिण के तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य मंत्री स्वपन देवनाथ ने सुबह सात बजे मतदान किया. 38 बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के पूर्व दक्षिण विधानसभा के विद्यानगर गयाराम दास विद्यामंदिर के बूथ पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देकर बाहर आने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि बूथ के अंदर पर्याप्त रोशनी का अभाव है. मैं खुद को ठीक से देख नहीं पाता तो आम लोग कैसे ठीक से वोट कर पाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि अंदर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है, देखते हैं क्या होता है.
बोले कैलाश विजयवर्गीय, मुसलमान भी मोदीजी को वोट कर रहे हैं
मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चौथे चरण के मतदान के बीच कहा कि वोटिंग प्रतिशत सुबह कम है. इसके दोपहर में बेहतर होने की उम्मीद है. मुसलमान भी मोदीजी को वोट करेंगे. उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कांग्रेस ने उनसे कहा कि नोटा दबाएं, लोग होशियार हैं...
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here's what Madhya Pradesh Minister and BJP leader Kailash Vijayvargiya said on the ongoing fourth phase of elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
"Voting percentage is less in morning, it will be better in afternoon. Muslims will also vote to Modiji. They are getting… pic.twitter.com/Gj7TG21wpP
मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई : TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय
पश्चिम बंगाल के बीरभूम से TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने कहा है कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है. तीन चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, चौथे चरण में भी पहले की तरह ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
watch पश्चिम बंगाल: बीरभूम से TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने कहा, "मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई... तीन चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, इस बार भी वैसे ही होगा।"loksabhaelections2024 https://t.co/YOyq3pcBzi pic.twitter.com/tvaOD7Djw7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पवन कल्याण ने किया मतदान
जेएसपी अध्यक्ष पवन कल्याण और पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार ने मंगलागिरी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका वीडियो सामने आया है.
VIDEO | Andhra Pradesh Election 2024: JSP president Pawan Kalyan and party’s candidate from Pithapuram Assembly constituency casts his vote in Mangalagiri.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/6tck7srz6o
बीजेपी के एजेंटों को पोलिंग बूथ से बार-बार बाहर निकाला जा रहा है
पश्चिम बंगाल से बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला जा रहा है. बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को बार-बार बाहर निकाल दिया जा रहा है. टीएमसी के कार्यकर्ता ऐसी हरकत कर रहे हैं.
watch | BJP MLA Laxman Ghorui says, "Our polling agents were repeatedly thrown out of the polling booth located at TN School in Durgapur. Alpana Mukherjee from booth number 22, Somnath Mandal from booth number 83 and Rahul Sahni from booth number 82 were repeatedly thrown out of… pic.twitter.com/TVR8dLZV27
— ANI (@ANI) May 13, 2024
वाईएस शर्मिला ने किया मतदान
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने मतदान किया. उनका मुकाबला टीडीपी के चादिपिरल्ला भूपेश सुब्बारामी रेड्डी और वाईएसआरसीपी के वाईएस अविनाश रेड्डी से है. वाईएसआरसीपी के वाईएस अविनाश रेड्डी कडप्पा से मौजूदा सांसद हैं.
watch | Andhra Pradesh Congress President and candidate from Kadapa Lok Sabha seat, YS Sharmila arrived at a polling booth in the constituency to cast her vote.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
She faces a contest from TDP's Chadipiralla Bhupesh Subbarami Reddy and YSRCP's YS Avinash Reddy. YSRCP's YS Avinash… pic.twitter.com/q2rzoRPHoC
दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.
watch दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/4Jr8Tm0CSA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
अग्निमित्रा पॉल ने अभिषेक बनर्जी को कहा 'पप्पू'
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल से जब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे 'पप्पू' हैं. हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू भी है.
watch आसनसोल, पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "वे(अभिषेक बनर्जी) 'पप्पू' हैं। हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू है... उनका (TMC) भारतीय पार्टी का टैग चुनाव आयोग ने हटा दिया है क्योंकि उन्हें गोवा में एक… pic.twitter.com/HdMp9G2pSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.
https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FAHindinews%2Fstatus%2F1789873614893806020&widget=Tweet
दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.
watch दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/4Jr8Tm0CSA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला
पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. बीजेपी नेता असीम सरकार घायलों को लेकर थाना पहुंचे हैं. इधर, पूर्व बर्दवान के मेमारी और आउस ग्राम के बूथ में सर्प दंश का शिकार दो मतदान कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं और केंद्रीय बल के बीच हल्की झड़प की खबर है.
सुबह 9 बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
loksabhaelections2024 | 10.35% voter turnout recorded till 9 am, in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Andhra Pradesh 9.05%
Bihar 10.18%
Jammu And Kashmir 5.07%
Jharkhand 11.78%
Madhya Pradesh 14.97%
Maharashtra 6.45%
Odisha 9.23%
Telangana 9.51%
Uttar Pradesh 11.67%
West Bengal… pic.twitter.com/tmtjV4Aluw
अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव
अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव हो रहा है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अनुच्छेद के कुछ प्रावधानों को 2019 में रद्द कर दिया गया था, जिससे राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया.
जम्मू-कश्मीर के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह
जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए एक विशेष मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां से आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है जबकि पीडीपी ने उनके खिलाफ वहीद रहमान पारा को मैदान में उतारा है.
watch | J&K: Voters queue up at a special polling booth for Kashmiri migrants, set up in Barnai, Jammu, as they await their turn to cast their vote.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Voting for Srinagar Parliamentary constituency underway today. National Conference has fielded Aga Syed Ruhullah Mehdi from… pic.twitter.com/b70kITlBzo
यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आपको बता दें कि इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है.
watch | Uttar Pradesh Minister Jitin Prasada casts his vote at a polling booth in Shahjahanpur
— ANI (@ANI) May 13, 2024
INDIA Alliance has fielded SP's Jyotsna Gond here. She faces BJP's sitting MP & candidate Arun Kumar Sagar & BSP's Dod Ram Verma. loksabhaelections2024 pic.twitter.com/a933KBvJWW
हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया, बोले फारूक अब्दुल्ला
अपना वोट डालने के बाद जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की और कहा कि यह दुखद है कि वे कहते हैं कि कोई हिंसा नहीं हुई है और सब कुछ सुचारू है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी से मै पूछना चाहता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर दिया गया है? क्या वे डरते हैं कि वे चुनाव में हार जाएंगे.
watch | Srinagar, J&K: After casting his vote, JKNC Chief Farooq Abdullah says "...It is sad that they say that there is no violence and everything is smooth but I want to say that the workers of our party have been locked up for 2 days. I want to ask Union HM and PM Modi why… pic.twitter.com/UlkXVkOIrP
— ANI (@ANI) May 13, 2024
एमएम कीरावनी अपना वोट डालने पहुंचे
ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
watch | Telangana: Oscar-winning music composer and Padma Shri awardee, MM Keeravani arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote.loksabhaelections2024 pic.twitter.com/jKFyfYtb4Z
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपना वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है.
watch | JKNC Vice President Omar Abdullah arrives at a polling booth in Srinagar to cast his vote for loksabhaelections2024
— ANI (@ANI) May 13, 2024
National Conference (NC) has fielded Aga Syed Ruhullah Mehdi from the Srinagar Lok Sabha seat, PDP fielded Waheed-ur-Rehman Para, and J&K Apni Party’s… pic.twitter.com/tCDHJ80OWs
बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलेगी: सीएम मोहन यादव
मतदान करने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका. मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपने माधिकार का प्रयोग करें. बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलेगी. हम यहां की सभी 29 सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
watch | After casting his vote fro loksabhaelections2024 , Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "I am very happy that I could cast my vote. I want to appeal to the people of the state to come out and cast their votes. BJP is going to win with a huge majority and we are going to… pic.twitter.com/EqbNEgwkRu
— ANI (@ANI) May 13, 2024
अभिनेता चिरंजीवी ने मतदान करने की अपील की
अभिनेता चिरंजीवी ने मतदान करने के बाद लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं नए मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.
watch हैदराबाद: अभिनेता चिरंजीवी ने कहा, "मैं नए मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने वोट की शक्ति का उपयोग जरूर करें..."loksabhaelections2024 https://t.co/XnJHYxtCna pic.twitter.com/yMA6DU9fOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
खरगे और राहुल गांधी ने संविधान, लोकतंत्र के लिए मतदान की अपील की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू होने के बाद लोगों से अपील की कि वे संविधान, लोकतंत्र और न्याय के लिए बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये अपील की.
आज चौथे चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है।
याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी।
1 वोट = युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली… pic.twitter.com/7py5MWvkDY
महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से मतदान जारी है. नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा.
साक्षी महाराज ने मतदान किया
उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान करने के बाद कहा कि आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी. कांग्रेस ने सदन में अवरोध पैदा किया. जब भी मुद्दे की बात होती थी तो कांग्रेस के संसद छोड़कर चले जाते थे.
watch उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा, "आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे... इनमें हिम्मत नहीं है कि ये… pic.twitter.com/QbHHlpy7iA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए, बोले असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा कि हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले देखने को मिलता था. चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं...उन्होंने कहा कि यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है...चुनाव को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव...हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए.
watch | Telangana: AIMIM candidate from Hyderabad, Asaduddin Owaisi says "Every election cannot be the same as it was 5 years ago. The challenges are different, issues are different. This is a very important, historic parliamentary election in our country...People have a… pic.twitter.com/z3iuKfJsoC
— ANI (@ANI) May 13, 2024
असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट
हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी सांसद माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
watch | Telangana: AIMIM candidate from Hyderabad, Asaduddin Owaisi arrives at a polling booth in Hyderabad to cast his vote.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
He faces BJP MP Madhavi Latha and BRS' Gaddam Srinivas Yadav here. loksabhaelections2024 pic.twitter.com/X6CoI0aD8w
मतदान के बीच क्या बोले आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मतदान के बीच कहा कि आपने पिछले 5 वर्षों में शासन देखा है. यदि आपको लगता है कि आपको इस शासन से लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट करें जो एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा.
watch | Kadapa: Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy says "You have seen the governance in the last 5 years and if you think you have benefitted from this governance then vote for that governance which would lead to a brighter future..." pic.twitter.com/AjTaEY2Bi6
— ANI (@ANI) May 13, 2024
अभिनेता जूनियर NTR ने मतदान किया
तेलंगाना के एक बूथ पर अभिनेता जूनियर NTR ने मतदान किया और कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा.
watch | Jr NTR says, "Everybody has to use the right of their vote. I think it is a good message which we need to pass on to the coming generations."loksabhaelections2024 https://t.co/pZR5lTzmpH pic.twitter.com/n15vUX8Bqb
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बोले पीएम मोदी, आइए अपने कर्तव्य को निभाएं
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान में युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
आज हमारे लिए बहुत ज़िम्मेदारी भरा दिन : अल्लू अर्जुन
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने वोट डालने के बाद कहा कि कृपया अपना वोट डालें. आज हमारे लिए बहुत ज़िम्मेदारी भरा दिन है. मुझे पता है कि गर्मी है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें क्योंकि आज का दिन देश के अगले पांच वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Telugu actor Allu Arjun (@alluarjun) casts his vote at a polling booth in Hyderabad.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
"Please cast your votes. It is a very responsible day for us. I know it's hot but let's put that little effort because today is most crucial for the next five… pic.twitter.com/6hfnVejsAU
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने डाला वोट
तेलंगाना में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला और अपनी अंगुलियों पर अमिट स्याही का निशान दिखाया.
watch | Telangana: Former Vice President M Venkaiah Naidu and his wife Usha Naidu show the indelible ink mark on their fingers after casting their vote at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/gUN3v2Ekf2
माधवी लता ने मतदान के बीच क्या कहा
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान के बीच कहा कि मुझे सभी मतदाताओं से बस इतना कहना है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह मताधिकार का प्रयोग करे, क्योंकि वोट दो बदलाव लाता है. पहला अपने और अपने परिवार के प्रति एक नये बदलाव और विकास के लिए वोट करें जबकि दूसरा वंचितों, दलितों, गरीबों और हर उस बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन को बदलने का अवसर मतदान देता है.
watch | Madhavi Latha says, "I only have to tell all the voters that it is the responsibility of every citizen that they need to go out to vote because the vote brings two changes - 1) a new change and development towards themselves and their families, 2) it gives an opportunity… https://t.co/xz3eaeXjUM pic.twitter.com/bnU54hf2jN
— ANI (@ANI) May 13, 2024
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने किया मतदान
तेलंगाना में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
watch | Telangana: Actor Allu Arjun casts his vote at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/M0yhR7XLeP
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
Voting begins for Andhra Pradesh Assembly elections and the first phase of Odisha Assembly elections simultaneously with fourth phase of loksabaelections2024. All 175 seats of Andhra Pradesh Assembly and 28 seats of Odisha Assembly going to polls today. pic.twitter.com/vDfTA9TE0o
— ANI (@ANI) May 13, 2024
मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में डाला वोट
उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है.
watch | Uttar Pradesh Minister Suresh Khanna casts his vote at a polling booth in Shahjahanpur.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
INDIA Alliance has fielded SP's Jyotsna Gond here. She faces BJP's sitting MP & candidate Arun Kumar Sagar & BSP's Dod Ram Verma. loksabhaelections2024 pic.twitter.com/fpFLtROJ11
जी किशन रेड्डी वोट डालने पहुंचे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र दीक्षा मॉडल स्कूल, बरकतपुरा, मतदान बूथ संख्या 214 पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Telangana: Union Minister and BJP candidate from Secunderabad Parliamentary constituency, G Kishan Reddy arrives at a polling booth here to cast his vote. He faces contests from Danam Nagender and BRS' Theegulla Padma Rao. loksabhaelections2024 pic.twitter.com/N0v9anwinZ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए.
Voting for the fourth phase of #LokSabhaElections2024 begins. Polling being held in 96 constituencies across 10 states and Union Territories (UTs) today. 1717 candidates in fray. pic.twitter.com/GXFjsWMsdQ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए.
Voting for the fourth phase of #LokSabhaElections2024 begins. Polling being held in 96 constituencies across 10 states and Union Territories (UTs) today. 1717 candidates in fray. pic.twitter.com/GXFjsWMsdQ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
मध्य प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान जारी
मध्य प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान आम चुनाव के चौथे चरण में आज हो रहा है. इस चरण में इंदौर से बीजेपी के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी और रतलाम से कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटों में से 21 पर मतदान आम चुनाव के पहले तीन चरणों में खत्म हो चुका है. आज अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट रतलाम, धार और खरगोन, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट देवास और उज्जैन तथा मंदसौर, इंदौर और खंडवा में मतदान लोग कर रहे हैं.
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मतदान जारी
आम चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीट (बेगुसराय, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर) में मतदान शुरू हो चुका है. इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश में मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 7 बजे से जारी है. यहां की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थिति रहेंगे, उन सभी मतदाताओं के वोट डलवाये जाएंगे.