बैरकपुर . उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 28 में दो वर्षों से यहां के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. नगरपालिका को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ. बता दें कि दीदी को बोलो कार्यक्रम के तहत भी लोगों ने पत्र भेज कर शिकायत की थी. फिर भी कुछ नहीं हुआ. अंत में यहां के लोग पेयजल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गये. इस 28 नंबर वार्ड में करीब 10-15 हजार लोग रहते हैं. भूख हड़ताल में महिलाओं से लेकर बच्चे व बुजुर्ग तक शामिल हुए. लोगों ने बताया पांच साल पहले दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल के प्रत्याशी सौगत राय ने भी आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह समस्या दूर हो जायेगी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. हड़ताल करने वालों का कहना है कि जबतक नगरपालिका लिखित में नहीं देती, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है