रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार दुबे ने रविवार को रांची और हटिया स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के प्रारंभ में अपर महाप्रबंधक ने रांची स्टेशन के पार्सल कार्यालय, लिनन कार्यालय तथा स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने रांची स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा फूड स्टॉल, फूट ओवर ब्रिज और रांची स्टेशन पर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता और यात्री सुविधाओं को देखा और वहां सुधार करने के निर्देश भी दिया. इसके बाद उन्होंने हटिया स्टेशन पर पार्सल कार्यालय तथा स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही हटिया से आनंद विहार जाने वाली झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ट्रेन के कोचों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया.
हटिया स्टेशन पर खराब खाने को लेकर छापेमारी
हटिया स्टेशन पर यात्रियों के बीच लगातार खराब खाना बेचने की शिकायत रेलवे को मिल रही थी. इसी के आलोक में रविवार को कमर्शियल विभाग की ओर से छापेमारी की गयी. अधिकारियों ने ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों के बीच वेंडर द्वारा बेचे जा रहे बिरयानी की जांच की, जो खराब व बदबूदार निकली. कमर्शियल विभाग ने कार्रवाई करते हुए अनऑथराइज्ड वेंडर को हिरासत में लेकर आरपीएफ को सौंप दिया. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने आरपीएफ को कार्रवाई करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है