रांची. खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (तमाड़ व मांडर विधानसभा क्षेत्र) में मतदान के लिए रविवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. इसमें 36 मतदानकर्मी अनुपस्थित पाये गये. ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कार्रवाई से संबंधित आदेश जारी किया है. अनुपस्थित मतदान कर्मियों को शो कॉज का जवाब देने को कहा गया है. स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अनुपस्थित मतदान कर्मियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
1950
टॉल फ्री कॉल सेंटर निरीक्षण
संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक डीएस रमेश द्वारा रविवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के 1950 टॉल फ्री कॉल सेंटर निरीक्षण किया. उन्होंने कॉल से संबंधित जानकारी ली. कैसे सवालों का जवाब दिया जाता है. कॉल से संबंधित जानकारी पंजी में दर्ज किया जाता है या नहीं. इसके बाद उन्होंने आवश्यकत निर्देश दिये. माैके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी मतदान कर्मियों को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश दिया है. समय पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंच पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है