21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षिक नवाचारों और शिक्षण कौशल बढ़ाने पर चर्चा

कार्यशाला में गणित और शारीरिक शिक्षा के विषयों पर विशेष जोर दिया गया

पुटकी.

पुटकी स्थित डीएवी अलकुसा में आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम में शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचारों और शिक्षण कौशल को बढ़ाने पर गहन चर्चा की. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन सी के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में गणित और शारीरिक शिक्षा के विषयों पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने शिक्षकों से डीएवी सीएमसी के पाठ्यक्रम का पालन करने और छात्रों की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने का आग्रह किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिन्हा ने शिक्षकों से डीएवी, सीएई नई दिल्ली द्वारा आयोजित इन कार्यशालाओं के महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी अश्विन कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बनाये स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड :

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को मातृ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बनाए और मां के प्रति प्यार और त्याग को दर्शाया. कार्यक्रम में पहली से पांचवीं कक्षा तक छात्रों ने ऑनलाइन कार्ड बनाया और मां पर कविता पाठ और भाषण में भाग लिया. स्कूल प्रबंधक ईशा शमीम ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मां की अहमियत को समझाना है. प्राचार्य विजेता दास ने कहा हमेशा अपनी मां से प्यार व उनका सम्मान करें. कार्यकलाप को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षिका सुनीता मुर्मू, तेजस्विता मंडल, पुष्पिता रॉय, शाइमा परवीन, शिफा आसिफ, दीया मुखर्जी, नेहा कुमारी, भव्या सिंह, नबोनिता गांगुली, सुचांद महतो, राखी ओझा, प्रभारी राकेश मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें