संवाददाता, देवघर जहां पूरा देश मदर्स डे पर मां के त्याग व बलिदान को याद कर रहा है, तो वहीं बाबानगरी में मातृत्व काे कलंकित कर देने वाली घटना हुई है. बाबा मंदिर के महिला शौचालय में एक मां अपने कोख में पल रहे बच्चे को जन्म देकर उसे वहीं लावारिस अवस्था में छोड़ कर चली गयी. इसका पता लोगों को तब चला, जब बाबा मंदिर के सफाई कर्मचारी छोटू राम सफाई के लिए शौचालय में पहुंचा. छोटू ने देखा कि खून से लथपथ कुछ रखा हुआ है. छोटू ने बताया कि जैसे ही उसकी नजर पड़ी, तो वह चौंक गया. उसने देखा की नवजात हिल रहा है और रोने की भी आवाज आयी. इसके बाद तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर एएनएम रश्मि कुमारी को बताया. वह दौड़ कर गयी, तब पता चला की नवजात है और पांच से 10 मिनट के अंदर ही इसका जन्म हुआ है. रश्मि ने बताया कि यह घटना शाम के करीब साढ़े छह बजे की है. बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गयी, इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. महिला होमगार्ड ने बच्चे को गाेद लेने की जतायी इच्छा मामले की सूचना मिलते ही बाबा मंदिर के निकास द्वारा पर तैनात एएसआइ प्रेमचंद पांडे एक महिला होमगार्ड के साथ पहुंचे. महिला होमगार्ड ने बच्चे को जैसे ही देखा, तो उसकी ममता उमड़ पड़ी. उन्होंने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जतायी है. फिलहाल बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं रश्मि ने बताया कि बच्चा देखने से पूरी तरह से स्वास्थ्य है और उसका वजन भी करीब तीन किलो का होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है