21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज ओपेन में अमृत रौनक व बालिका में आद्या बनी चैंपियन

शतरंज ओपेन में अमृत रौनक व बालिका में आदया बनी चैंपियन

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ” जिला अंडर-7 व अंडर-19 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर-19 ओपेन वर्ग में अमृत रौनक बालिका वर्ग में आदया और अंडर-07 ओपेन वर्ग में पार्थ कुमार बालिका वर्ग में दिशा रानी चैंपियन बनी. मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर गौरव वर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि, संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार, संस्थान के प्राचार्य, सुरथ कुमार दुबे, संघ के अध्यक्ष, डाक्टर विमोहन कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, जीबू कुमार झा, प्राचार्य, राजकीय इंटर स्कूल ने बारी- बारी से सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र और टीम जर्सी देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही खेल अनुदेशक अब्दुल रहमान, संजय कुमार श्रीवास्तव, अंकुश कुमार, सिद्धार्थ राणा, विजय कुमार के साथ संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे. मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन व धन्यवाद ज्ञापन सुरथ कुमार दूबे ने किया. मुख्य निर्णायक आभास कुमार के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे. उक्त जानकारी देते हुए सचिव, राजीव कुमार रंजन ने बताया कि विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में अंडर-07 व 19 आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र के साथ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीम खर्च और टीम जर्सी प्रदान किया गया. बालिका वर्ग (अंडर-19) : आध्या 5 (11) अंक प्रथम, चेतना गोयनका 4 (10) अंक द्वितीय, कृति 4 (8) अंक तृतीय, नव्या गोयनका 4 (6.5) अंक चतुर्थ, सोनाक्षी सिंह 4 (6) अंक पंचम, वंदना प्रेयसी 3 (9) अंक षष्ठम, अदया परासर 3 (9) अंक सप्तम, वृति वैभव 3 (8) अंक अष्टम, मैत्री राय 3 (8) अंक नवम, प्राची झा 3 (9) अंक दशम स्थान. बालक वर्ग (अंडर-19) में 7 चक्र : अमृत रौनक 6.5 (26) अंक प्रथम, देवराज 6.5 (22) अंक द्वितीय, तेजस शांडिल्य 5.5 (24) अंक तृतीय, वैभव मिश्रा 5.5 (23) अंक चतुर्थ, प्रनीत सिन्हा 5.5 (21) अंक पंचम, यथार्थ नथानी 5 (24.5) अंक षष्ठम, नैतिक मिश्रा 5 (23.5) अंक सप्तम, अयाल अफजल 5 (21.5) अंक अष्टम, अगस्त्य झा 5 (21) अंक नवम, युवान रमन 5 (20) अंक दशम. बालिका वर्ग (अंडर-07) में : दिशा रानी 3 अंक प्रथम, अदानुशाद 2 अंक द्वितीय, अस्तालफा फातमा 1 अंक तृतीय, अराध्या मिश्रा 1 अंक चतुर्थ स्थान. ओपेन वर्ग (अंडर-7) : पार्थ कुमार 2.5 अंक प्रथम, विवान वर्मा 2.5 अंक द्वितीय, युवराज सिंह राजपूत 2 अंक तृतीय, रिषि कुमार 2 अंक चतुर्थ, सात्विक शांडिल्य 1 अंक ने पंचम स्थान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें