हावड़ा. लिलुआ में पली-बढ़ी और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली ज्योति श्रीवास्तव ने मिस भारत कैलिफोर्निया प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता का खिताब जीता. अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव की बेटी ज्योति ने कहा कि आपकी मध्यम त्वचा आपको आगे बढ़ने और निखरने में कभी बाधक नहीं बन सकती. केवल शारीरिक सुंदरता ही सौंदर्य का आधार नहीं हो सकती. बता दें कि ज्योति पोर्टोला वैली के एक निजी विद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी की संयोजिका के रूप में कार्यरत हैं. उनके पति इंटेल कार्पोरेशन में कार्यरत हैं. प्रतियोगिता के आयोजकों के मुताबिक, नारी सशक्तीकरण और सांस्कृतिक विविधताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित यह आयोजन भारतीय मूल की महिलाओं को अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और अनुभव प्रदर्शित करने हेतु एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है. ज्योति की उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार गौरवान्वित है. बता दें कि 28 अप्रैल को यह प्रतियोगिता हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है