लाइव अपडेट
आसनसोल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण में राज्य की बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया था. आसनसोल संसदीय सीट पर चौथे चरण के चुनाव में सोमवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आसनसोल संसदीय सीट के सभी मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय अनुसार मतदान शुरू हो गया और सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है.सुबह गर्मी के कारण मतदान की गति में थोड़ी धीमी देखी जा रही थी लेकिन शाम होने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर भीड़ नजर आने लगी. गौरतलब है कि कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
कुणाल घोष की तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में वापसी
पश्चिम बंगाल में तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में कुणाल घोष (Kunal Ghosh) की वापसी हो गई है. तृणमूल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. कुणाल घोष का नाम भी उस लिस्ट में है. गौरतलब है कि पांचवें और छठे राउंड में कुणाल घोष को तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया था. राज्य में सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा. इससे पहले सोमवार को तृणमूल ने उस चरण के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें कुल 40 नाम हैं. इसमें कुणाल घोष का भी नाम है.
शुभेंदु अधिकारी का दावा- संदेशखाली स्टिंग वीडियो के पीछे पुलिस का हाथ
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा- संदेशखाली स्टिंग वीडियो के पीछे पुलिस का हाथ. संदेशखाली भाजपा नेता गंगाधर कयाल की ओर से दायर मामले की कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
कोलकाता समेत जिलों फिर बढ़ेगा पारा, फिर सतायेगी गर्मी
पश्चिम बंगाल में अब फिर से गर्मी (Summer) बढ़ने वाली है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बुधवार से वर्षा कम हो जाएगी और तापमान बढ़ता जाएगा. केवल पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में ही आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से उन जिलों में बारिश बंद हो जायेगी और गर्मी का तापमान बढ़ने लगेगा.
दुर्गापुर के अमराई ग्राम में भाजपा एवं तृणमूल के बीच मारपीट सब तनाव
दुर्गापुर, अविनाश यादव : दुर्गापुर के 277 नंबर एसी अधीन वार्ड नंबर 12 में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई और कारों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल पर लगा है. गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है. इलाके में उत्तेजना फैलते ही काफी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं दोनों पक्षों को समझा कर मामला को शांत करने का प्रयास में जुटी है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बर्दवान के केतुग्राम में बम मारकर तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम बंगाल के रविवार की देर रात पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना इलाके के चेचुड़ी ग्राम में बम मारकर एक तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool worker) की नृशंस हत्या किए जाने की घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम हो गया है.मृतक तृणमूल कार्यकर्ता का नाम मंटू शेख बताया गया है. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया है. बताया जाता है की आज सोमवार को चौथे चरण के तहत उक्त इलाके में भी मतदान होना है. इसके पूर्व इस हत्या की घटना से उक्त इलाका दहल गया है.
बर्दवान के केतुग्राम में बम मारकर तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम बंगाल के रविवार की देर रात पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना इलाके के चेचुड़ी ग्राम में बम मारकर एक तृणमूल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या किए जाने की घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम हो गया है.मृतक तृणमूल कार्यकर्ता का नाम मंटू शेख बताया गया है. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया है. बताया जाता है की आज सोमवार को चौथे चरण के तहत उक्त इलाके में भी मतदान होना है. इसके पूर्व इस हत्या की घटना से उक्त इलाका दहल गया है.
कांकसा अमानीडांगा में आधे घंटे तक रहा ईवीएम मशीन खराब
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के कांकसा अमानी डांगा के 56 नंबर बूथ में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. जिसके कारण मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं को असुविधा हुई.संसद संख्या 274 के बूथ संख्या 56 की ईवीएम मशीन खराब हो गई. वोटिंग शुरू होने से पहले देखा गया कि ईवीएम मशीन में दिक्कत आ गई. हालांकि अधिकारी आनन-फ़ानन में मशीन को ठीक करने की भरपूर कोशिश कर रहे थे.क्योंकि सुबह सात बजे से ही वोट देने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी.करीब आधे घंटे बाद मशीन ठीक हुई.
आधे घंटे तक रहा ईवीएम मशीन में खराबी
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अग्रदीप के बूथ संख्या 192 केंद्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान सुबह देर से शुरू हुआ. वोटिंग करीब 30 मिनट देर से शुरू हुई. इसे लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई.
बंगाल की आठ लोस सीटों पर मतदान आज
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान- दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. राज्य में इस चरण में 75 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 59 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान के लिए 15,507 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं. इनमें से 3,647 पोलिंग स्टेशनों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. चौथे दौर में आठ सीट पर हो रहे मतदान में एक करोड़ 45 लाख 30 हजार 17 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में अब तक तीन चरणों में 10 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं.