झारखंड के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, बुलेट पर भारी बैलेट
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इनमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. यहां 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 64 लाख 58 हजार वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे..’ पीएम मोदी
बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर केस दर्ज
मुस्लिम महिला वोटरों की आईडी चेक करने के मामले में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
राहुल गांधी का रायबरेली में युवाओं से वादा, 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देंगे
राहुल गांधी रायबरेली की अपनी जनसभा में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा. साथ ही बेरोजगारों, किसानों ओर महिलाओं के लिए कांग्रेस के पांच न्याय के बारे में बताया. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
BSE Class 10 Results 2024 जारी
सीबीएसई ने दसवीं और बारहवी का रिजल्ट जारी कर दिया है.बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें परिणाम आइए जानें एसएमएस के जरिए कैसे देख सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
झारखंड के पूर्व सीएम को ईडी कोर्ट से लगा झटका
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने है या नहीं दिल्ली एलजी करेंगे फैसला!
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी और उपराज्यपाल पर फैसला लेने का अधिकार छोड़ दिया. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
गलसी में तृणमूल के दो गुट में हुआ संघर्ष
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के गलसी एक ब्लॉक के जागुली पाड़ा गांव में सोमवार को तृणमूल के दो गुटों में गुटीय संघर्ष की घटना में दो टोटो चालक घायल हुए है. घटना के बाद उक्त इलाके में तनाव फैल गया. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जल्द पाकिस्तान के कब्जे से आजाद होगा पीओके- एस जयशंकर
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गेहूं के आटे, बिजली की ऊंची कीमतों और अधिक कर के खिलाफ शुरू की गई पूर्ण हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
CSK बन रहा है RCB के लिए काल
आरसीबी ने दिल्ली को हराकर अपनी उम्मीद प्लेऑफ के लिए कायम रखी है. इसी बीच आरसीबी के पूर्व सलामी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी के लिए काल बन रहा है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन के रोल के लिए ये एक्ट्रेस थीं लगभग फाइनल
दिशा वकानी का पॉपुलर किरदार दयाबेन छह साल से अधिक समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब है. फैंस उनके आने का हर पल इंतजार करते हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
झारखंड के पूर्व सीएम को सुप्रीम कोर्ट से मिली नई तारीख
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने सुनवाई की. 20 मई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सीतापुर हत्याकांड में नया मोड़
सीतापुर में हुई पांच हत्या और एक सुसाइड के मामले में नया खुलासा हो सकता है. मां, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद सुसाइड करने वाले अनुराग के सिर में भी दो गोलियां मिली हैं. इसके बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
चुनाव के दौरान बंगाल में सुबह से ही हिंसा और हंगामा
देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात ह्दय रोग से ग्रसित शिक्षक की मौत
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान को लेकर मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हृदय गति रूकने से हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उनकी तबीयत बेहद खराब थी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट