22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indegene के शेयर ने पहले ही दिन कमाल कर दिया, ट्रेड में 26 फीसदी उछाल

Indegene Share: इंडिजीन के आईपीओ को पिछले बुधवार को बोली के अंतिम दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू का प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर था.

Indegene Share: हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजीन लिमिटेड के शेयर ने सूचीबद्ध होने के साथ पहले ही कमाल कर दिया. इसका शेयर सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 452 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 26 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 45.95 प्रतिशत के उछाल के साथ 659.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 26.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 570.65 रुपये पर बंद हुआ.

एनएसई पर इंडिजीन के शेयर में 44.91 प्रतिशत की बढ़त

इसके अलावा, एनएसई पर इंडिजीन के शेयर ने 44.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 655 रुपये पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में यह 25.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 569.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 13,614.40 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर दिन में कंपनी के 22.73 लाख शेयरों का और एनएसई पर 356.45 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.

अंतिम दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिजीन के आईपीओ को पिछले बुधवार को बोली के अंतिम दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू का प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी का कहना है कि नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. यह कंपनी 1998 में स्थापित की गई थी. इंडिजीन औषधि, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण कंपनियों को उत्पाद विकास, उनकी बाजार पेशकश और बिक्री बढ़ाने में मददगार समाधान मुहैया कराती है.

इश्यू प्राइस में 46 फीसदी उछाल के साथ इंडिजीन के शेयर लिस्टेड

बाजार में रही मजबूती

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक कमजोर खुला और कारोबार के दौरान एक समय 798.46 अंक यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 71,866.01 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ.

गिरावट के बाद मजबूत हुआ बाजार, सेंसेक्स 111.66 की बढ़त के साथ बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें