जसीडीह. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में जसीडीह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. 10वीं में 112 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें सभी उत्तीर्ण रहे. इससे विद्यालय परिवार व बच्चों विद्यार्थियों में खुशी का माहौल बना हुआ है. स्कूल के रेहान हसन ने 93.5 फीसदी अंक प्राप्त किया और वह स्कूल टॉपर रहा. स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक हासिल किया है. टॉपर रेहान ने अंग्रेजी में 94, संस्कृत 100, गणित 95, विज्ञान 88 व सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किया है. दीपशिखा 92.6, मनीष कुमार राय 90.6, प्रियांशु राज 90.3, हिमांशु 90.25, अभिषेक कुमार 89.8, शुभम यादव 88.4, रनवीर सिंह 88.2, अंकित कुमार 86 व आलोक कुमार ने 85 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है. परीक्षाफल को लेकर निदेशक सह सचिव डॉक्टर भारतेंदु दुबे ने कहा कि 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा. सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बच्चों के मंगलमय भविष्य की कामना की है. उन्हाेंने कहा कि, विद्यालय शत-प्रतिशत रिजल्ट होने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक बधाई के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है