:: 85 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को मिलेगी सुविधा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को इस बार चुनाव में बूथ पर जाकर वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिला निर्वाचन आयोग ने उनके लिये गाड़ी की व्यवस्था की है. इससे निर्धारित समय पर गाड़ी उन्हें घर से बूथ तक ले जायेगी. ऐसे मतदाताओं को पंक्ति में लगने की जरूरत भी नहीं होगी. उनके वोट देने के बाद गाड़ी उन्हें वापस घर तक छोड़ेगी. इसके लिये जिला निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है. इस सुविधा के लिये मतदाताओं को टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करना होगा. मतदाता पहले से भी स्लॉट बुक करा सकते हैं. मतदान के दिन भी इस नंबर पर फोन कर गाड़ी की सुविधा ले सकते हैं. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस सुविधा से ऐसे मतदाता जो चलने में सक्षम नहीं है, उन्हें वोट देने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने मतदाताओं से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है. डीएम ने कहा कि लो टर्न ओवर वाले बूथ पर अगर पांच फीसदी मतदान बढ़ता है तो इसमें सहयोग करने वाली जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है