मुजफ्फरपुर. एपीएचसी पर अब पीएचसी वाली सुविधा मिलेगी. एपीएचसी में डॉक्टर, जीएनएम, डाटा ऑपरेटर व दवाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए जिले में चिकित्सक व डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने बताया कि जिले में एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती एपीएचसी पर की जा रही है. एक सप्ताह में वह खुद इसकी समीक्षा करेंगे कि कहां कहां डॉक्टर मौजूद हैं और कहां नहीं. कहा कि कोशिश रहेगी कि समय पर एपीएचसी खुले और वहां के लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ करने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. एक टीम बनाकर नियमित निरीक्षण तथा वहां के पीएचसी प्रभारी से फीडबैक लिया जाएगा. कहीं पर लापरवाही सामने आने पर सख्ती भी होगी. कहीं पर कोई सुविधा की कमी हो तो उसको दूर किया जाएगा. इधर पीरामल की देखरेख में टीम पीएचसी स्तर पर मिलने वाली सुविधा का फीडबैक सिविल सर्जन व जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगी. इसके आधार पर भी एक्शन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है