उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर और वैशाली संसदीय चुनाव को लेकर चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच में तेजी आ गयी है. इसमें राज्य कर विभाग के 33 अधिकारी लगाये गये हैं. जिले में 33 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. दोनों चुनाव के लिये पहुंचे व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में गाड़ियों की जांच के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशी और समर्थकों पर भी नजर रखी जा रही है. नोडल प्रभारी जाकिर हुसैन अंसारी ने बताया कि चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है. 50 हजार से अधिक की रकम मिलने पर पूछताछ की जा रही है. नोडल प्रभारी ने बताया कि चेक पोस्ट पर जांच के लिये और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होनी है. व्यय प्रेक्षक के निर्देश पर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. आज होगी प्रत्याशियों के खर्चे की जांच मंगलवार को राज्य कर विभाग में मुजफ्फरपुर लोक सभा क्षेत्र के 26 प्रत्याशियों के खर्चे की जांच होगी. इसके लिये टीम गठित किया गया है. नोडल प्रभारी जाकिर अली अंसारी ने बताया कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के खर्चे की तीन बार जांच होनी है. मुजफ्फरपुर और वैशाली के प्रत्याशियों के खर्चे की पहली जांच हो चुकी है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के खर्चे की दूसरी जांच होगी. वैशाली के प्रत्याशियों की दूसरी जांच 16 को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है