हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही प्रखंड मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा
झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने जमकर साधा मोदी पर निशाना
वरीय संवाददाता, बरही (हजारीबाग)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के इडी लगाकर जेल भेजा गया. मोदी का हेमंत सोरेन पर एनडीए में शामिल होने का दबाव था, नहीं माने, इंडिया गठबंधन के साथ रहना स्वीकार किया. इसीलिए हेमंत को जेल भेज दिया गया. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही प्रखंड मैदान में सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में चुनावी सभा हुई. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू की धरती को नमन कर भाषण की शुरुआत की. उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल सहित झारखंड के सभी 14 सीट पर इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की. जय प्रकाश जीत कर दिल्ली जायेंगे और हेमंत सोरेन जेल से बाहर आयेंगे. हेमंत अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जल, जंगल, जमीन के लिए, दलितों,आदिवासियों व पिछड़ों के लिए अच्छा काम किया है. खड़गे ने कहा कि भाजपा चार सौ पार की बात कर रही है. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित जितने राज्यों में मतदान हुए हैं, वहां भाजपा की स्थिति खराब है. भाजपा की सीट घटने वाली है. मोदी सरकार का वापस आना अब नामुमकिन है. सभी जगह इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत है. हम चुनाव जीत रहे हैं. देश में एक नया उत्साह व ऊर्जा का संचार होने वाला है. हम संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान में दलितों आदिवासियों, पिछड़ों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों को जो अधिकार मिला है, उसे बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी डिक्टेटर हैं. वे संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. हम संविधान की सुरक्षा करेंगे. वर्ष 1940 में हजारीबाग में कांग्रेस के महाधिवेशन की चर्चा करते हुए कहा कि इसी अधिवेशन में मौलाना आजाद की अध्यक्षता में भारत छोड़ों आंदोलन की नींव पड़ी थी. आज हमें उसी जज्बे के साथ लोकतंत्र को बचाना है. मोदी सरकार दस साल में जनता के लिए क्या काम किया है, यह भाजपा नहीं बता रही है. यदि कुछ काम किया होता तब तो बताती. मोदी हिन्दू और मुस्लिम पर उतर आए हैं. इसकी आड़ में देश को लूटा जा रहा है. बड़े पूंजीपतियों का 16 हजार करोड़ का ऋण माफ कर दिया, पर किसानों और आम लोगों का एक पैसा भी माफ नहीं किया गया. उन्होंने पांच न्याय और 25 गारंटी को पूरा करने की गारंटी दी. महिलाओं के खाते में एक साल में एक लाख दिया जायेगा.एक लाख 36 हजार करोड़ की रॉयल्टी मोदी सरकार ने रोकी : कल्पना
बरही में झामुमो नेत्री और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. झारखंड के हक की एक लाख 36 हजार करोड़ की राशि रोक रखी है. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं दी. झारखंड सरकार ने राज्य के 20 लाख लोगों को अबुआ आवास दिया. 50 साल की उम्र वाली महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. सभी को राशन कार्ड दिया. यहां तक कि विदेशों में पढ़ाई के लिए हेमंत सोरेन गरीब वर्ग के छात्रों के साथ खड़े रहे. कौन आपके लिए काम किया और कौन नहीं देख सकते हैं. 2014 व 2019 में मोदी ने जनता को जुमलाबाजी से धोखा दिया था. इस बार गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा व युवा धोखा नहीं खाने वाले हैं. झारखंड के 14 सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : जयप्रकाश
हजारीबाग से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने जतना से आशीर्वाद मांगा. कहा चुनाव जीतने के बाद सभी के लिए विकास का काम करूंगा और आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. यह गारंटी देता हूं. बरही विधायक उमाशंकर यादव ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र में जयप्रकाश को भारी बहुमत दिलाएंगे सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ पसीने बहा रहे हैं. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. सभा को कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अहमद, रवींद्र सिंह, अशोक चौधरी, हिंदू न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, राजीव रंजन, ज्योति सिंह, प्रणव झा, डॉ एम तौसिफ, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, शान्तनु मिश्रा, झामुमो के संजीव बेदिया, राजद की पूनम यादव, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र यादव, रजी अहमद सहित कई नेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है