24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर में कपड़ा दुकान से पुलिस ने जब्त की अवैध शराब

देवघर के देवीपुर क्षेत्र में कपड़ा दुकान की आड़ में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. कपड़ा दुकान संचालक को जेल भेज दिया है.

देवीपुर. देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतजोरी गांव स्थित कपड़ा दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे का देवीपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया और कपड़ा दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर को जब्त की है. विदित हो कि सरकारी शराब की दुकान सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक ही संचालित होती है. ऐसे में दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हैं. हालांकि देवीपुर पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेचने के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी में पुलिस को कई जगह सफलता भी मिली है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कपड़ा दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद संचालित मोहन मंडल की कपड़े की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर जब्त की गयी है. वहीं अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में मोहन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कार्रवाई के बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से किसी भी कीमत पर शराब नहीं बेचने दी जायेगी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ रामवृक्ष सिंह सहित जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें