प्रतिनिधि रजौन. थाना क्षेत्र के राजावर गांव में हाट जा रहे कठरंग गांव के साथ बाइक टकराने के विवाद में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसकी चपेट में आकर दोनों पक्षों के तीन लोग चोटिल हो गये. एक पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित कठरंग गांव निवासी गुंजेश कुमार के अनुसार रविवार की शाम को वह अपने घर से नीमा हाट सब्जी खरीदने जा रहा था. रास्ते में राजावर गांव निवासी मिथुन मंडल ने मेरी बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया. जब विरोध किया तो अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गले का चैन, 2000 नकद तथा बाइक छीन लिया. इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की सूचना अपने बड़े भाई अजय कुमार यादव व भतीजा अतुल आनंद को दिया. उन दोनों के पहुंचने पर पूछताछ के दौरान छीनी गयी बाइक निवासी धनंजय मंडल की दुकान पर खड़े होने की जानकारी मिली. जब हम सभी लोग धनंजय मंडल के दुकान पर पहुंचे तो मिथुन मंडल व परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लाठी डंडे व रॉड से हमला कर दिया. किसी तरह अजय कुमार यादव ने घटना की सूचना रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस राजावर गांव पहुंची जहां दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इस घटना में दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है