सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत के सतबेर गांव में मक्का के खेत में एक 62 वर्षीय महिला का शव मिला. जिसकी पहचान 62 वर्षीय मो फेकनी देवी पति स्व सहदेव मंडल के रूप में की गयी. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने बरदाहा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बरदाहा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या के पहल पर एसएसबी की स्वानदस्ता भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि फेकनी देवी सुबह 10 बजे गाय को चराने के लिए अपने खेत पर गयी थी. ग्रामीणों ने दोपहर के समय मक्का के खेत में महिला का शव देखकर इसकी सूचना बरदाहा पुलिस को दी. सूचना पर घटना स्थल पर बरदाहा थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. जहां पुलिस ने देखा कि महिला का ऊपरी हिस्सा व दायां पांव जला हुआ था. जिससे शक जाहिर किया जा रहा है कि महिला की हत्या के बाद तेजाब डालकर जलाया गया है ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके. जानकारी अनुसार मृतका के तीन पुत्र हैं. जिसमें दो पुत्र मझला बीरेंद्र मंडल व छोटा पुत्र सुरेंद्र मंडल सपरिवार पंजाब रह कर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. जबकि बड़ा बेटा शंकर मंडल घर पर ही रहता है. मां-बेटे में अक्सर जमीन को लेकर विवाद होता रहा है. जिसमें बड़े बेटे शंकर मंडल ने मां के साथ मारपीट कर माथा फोड़ दिया था. इस घटना को लेकर बरदाहा थाना में मां ने अपने पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी थाी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुन: एक माह पूर्व जब शंकर मंडल जेल से बाहर आया तो जमीन की हिस्सेदारी को लेकर बराबर मां से झंझट करने लगा. इसी दौरान सोमवार को मौका देखकर मां को खेत में अकेले पाकर गला दबा कर हत्या करने के बाद तेजाब डालकर खेत में शव को फेंक कर फरार हो गया. मालूम हो कि इसी जगह पर एक माह पूर्व एक घटना घट चुकी है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. बरदाहा थाना पुलिस के द्वारा स्वानदस्ता बुलाकर अनुसंधान जारी है. इधर बरदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मृतका की हत्या गला दबा कर किया जाना प्रतीत हो रहा है. इस हत्याकांड के साक्ष्य को मिटाने व अनुसंधान की दिशा से भटकाने के लिए मृतका के शरीर पर तेजाब डाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है