मुजफ्फरपुर. तुर्की स्थित आसपास के गांवों व पंचायतों के बच्चों को अब नियमित टीकाकरण के लिए कुढ़नी पीएचसी व सदर अस्पताल में नहीं आना पडे़गा. स्वास्थ्य विभाग अब आरडीजेएम मेडिकल काॅलेज में 15 मई से नियमित टीकाकरण का सेशन शुरू करने जा रहा है. टीकाकरण सेशन शुरू करने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने काॅलेज काे पत्र लिखा है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ एसके पांडेय ने प्राचार्य काे कहा है कि 15 मई काे 1.30 बजे तुर्की पीएचसी में सेमिनार का आयाेजन किया गया है. वहीं कुछ समय बाद टीकाकरण काेल्ड चेन रूम का शुभारंभ किया जाएगा. ऐसे में उस दिन वहां से दवा का उठाव किया जा सकता है. कहा कि काॅलेज परिसर में टीकाकरण सत्र शुरू हाे जाने से आसपास के बच्चाें काे काफी फायदा हाेगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल काॅलेज में टीकाकरण शुरू होने के बाद आसपास के बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं होंगे और अधिक से अधिक बच्चों को टीका लग सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है