बासोपट्टी. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्य क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी सिमरारी के जिम्मेवारी के इलाके में एसएसबी जवानों को कामयाबी मिली है. गश्ती दल उप निरीक्षक विद्यासागर की अगुवाई में जवानों ने महिनाथपुर के पास उसराही देवधा निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति कमरूल हक को भारतीय मुद्रा 3 लाख 3 हजार 248 एवं नेपाली मुद्रा 1365 जब्त कर गिरफ्तार किया है. संदिग्ध व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. सशस्त्र सीमा बल के जवानों को उस व्यक्ति पर संदेह होने पर पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी जवान गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्यवाही के लिए बासोपट्टी थाना को सुपुर्द कर दिया. भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल अभियान चला रही है. अभियान चलाकर सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा. 48 वीं वाहिनी जयनगर कमाडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसे लेकर सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती इलाकों में जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है