मुरलीगंज. मारपीट की घटना का प्राथमिकी अभियुक्त चौकीदार को चकमा देकर भाग गया. इसको लेकर थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज की है. एएसआइ जलधर कुमार यादव के द्वारा दिये आवेदन में बताया गया है कि मुरलीगंज कांड संख्या 197/24 के प्राथमिकी अभियुक्त डुमरिया वार्ड संख्या 11 निवासी शिव कुमार को थाना हाजत में रखा गया था. चौकीदार मुकेश कुमार व संजय पासवान को हाजत पहरा पर तैनात किया गया. इसी क्रम में अभियुक्त चौकीदार शौच कराने के लिए थाना परिसर में ले जाया गया. जहां से अभियुक्त चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. भागे हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन वह फरार हो गया.
मारपीट का मामला दर्ज
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के अमौना बिसनपुर निवासी मंजू देवी ने गांव के ही गुड्डू पंडित, नंदकिशोर पंडित, डोमी पंडित व शंभु पंडित पर नाबालिग लड़की पर मारपीट का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है. मंजू ने आरोप लगाया है कि 10 मई को मेरी लड़की के साथ मारपीट की. हल्ला सुनकर मैं जब बचाने आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है