ताराबाड़ी. सड़क दुर्घटना में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पेरवाखोड़ी गांव के एक युवक की मौत हो गया. गंभीर स्थिति में जख्मी दूसरे युवक का सदर अस्पताल अररिया में इलाज जारी है. घटना रविवार रात की है. एबीएम सिकटी पथ के बीड़ी चौक के समीप रविवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शव पहुंचते ही परिजन सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया. जबकि ठोकर मारने के बाद अज्ञात चार चक्का वाहन के चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जानकारी अनुसार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 अंतर्गत पेरवाखोड़ी गांव निवासी अशोक सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बंधन कुमार सिंह गांव के ही विजेंद्र कुमार सिंह (25) पिता अघानू सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर नेपाल के कुढ़ेली से तिलक समारोह में शामिल होकर रात करीब 10 बजे घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एबीएम सिकटी पथ के बीड़ी चौक से उत्तर ईंट भट्ठा के समीप बैरगाछी की ओर से आ रही एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थोड़ी देर बाद साथ आ रहे अन्य बाइक सवार को दुर्घटना का पता चला. आनन फानन में जख्मी दोनों युवक को बाइक से सदर अस्पताल अररिया ले जाया जा रहा था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से जख्मी बंधन कुमार सिंह पिता अशोक सिंह की मौत हो गयी. जबकि विजेंद्र का सदर अस्पताल अररिया में गंभीर स्थिति में इलाज जारी है. मृतक बंधन की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है. वह अन्य प्रांत में मजदूरी कर परिवार का परवरिश कर रहा था. कुछ दिन पहले ही घर आया था. इधर घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं. पत्नी रुबी देवी, मां महंगी देवी बदहवास है. पांच वर्षीय पुत्र अमन व तीन वर्षीय पुत्र नयन बार बार पिता के शव से लिपट कर रो रहे थे. अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश नारायण सिंह उर्फ खेखू सिंह, सरपंच कुमुद रंजन सिंह छोटू, वार्ड सदस्य दिलीप सिंह, पंसस प्रतिनिधि धनंजय मंडल, दिलीप कुमार मंडल आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है