पुपरी (सीतामढ़ी). आगामी 20 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नगर के राजबाग खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर को विजयी बनाने की अपील की. कहा की आप लोगों को विपक्ष से सचेत रहना है. उनके भ्रम जाल में नहीं आना है. 1995 से भाजपा के साथ हैं. आगे भी रहेंगे. दो बार मौका दिया लेकिन वह गठबंधन व जनता को छोड़ खुद के विकास में ज्यादा ध्यान देने लगे. काम का श्रेय लेने की होड़ सी मच गई. जो बिहार के लिए ठीक नहीं था. इस वजह से उनका साथ छोड़ा. अब दल बदल का कोई इरादा नहीं. एनडीए गठबंधन को ही मजबूत करना है. उन्होंने जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के लिए जनता से समर्थन मांगा. श्री कुमार ने कहा कि आपके हित के लिए काम किया हूं. वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद लगातार काम हुआ है. पहले बिहार में घर से बाहर निकलना मुश्किल था. डर का माहौल था. हिंसा, लूट व अपहरण के अपराध में बिहार डूबा हुआ था. मैंने सत्ता में आने के बाद डर और भय को खत्म किया. पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति सबका सम्मान किया. शिक्षा, स्वास्थ्य को सड़क बेहतर किया. सीएम ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री पद से हटे तो पत्नी को कुर्सी पर बैठाया. फिर बेटा-बेटी के लिए काम कर रहे है. नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सीता माता की जन्मभूमि पुनौरा धाम के विकास के लिए 72 करोड़ की नई योजनाएं के साथ काम प्रारंभ किया जा रहा है. 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में आने के बाद विरोधी बहुत ज्यादा इधर-उधर कर रहे थे. विधायक दिलीप राय ने मुख्यमंत्री से जनता के हित में अनुमंडल अस्पताल व स्टेडियम बनाने की मांग की. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा, जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय झा, प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, अनिल राम, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व सांसद सीताराम यादव, रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक रंजू गीता, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता विमल शुक्ला, देवेंद्र साह, प्रभात कुमार चंदन, जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, रीता शर्मा, विश्वनाथ साधु, पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय, पंडित चंद्रकांत झा, इंद्र कुमार, सोनू ठाकुर, जफरउल्ला खान, रंधीर चौधरी व ब्रजमोहन चौधरी भूषण मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है