सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने रविवार की रात पिलर संख्या 301 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1800 बोतल (540 लीटर) देसी शराब को जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि 10 तस्कर शराब की बोरी छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के कोआड़ी गांव निवासी रामबहादुर मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी शिवा सहनी के पुत्र विकेश कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में सहायक उपनिरीक्षक धीरन कुमार डेका, सामान्य आरक्षी साहेब राव प्रकाश, मुकेश कुमार तिलानिया, आशीष कुमार व यादुकुल कमला द्विवेदी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है