31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति निकेतन जुबली स्कूल की अंचल राज बनीं टॉपर

सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शांति निकेतन जुबली स्कूल के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है.

मोतिहारी. सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शांति निकेतन जुबली स्कूल के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की छात्रा अंचल राज टॉपर बनी है. वहीं तनिष्का कुमारी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की सेकेंड टॉपर बनी है. आयुषी श्रीवास्तव 95.2, सुंदरम ठाकुर को 95.2, राकेश कुमार त्रृषभ को 95.2, आफिया रिजवान को 95, क्रिस कुमार गुप्ता को 95, शिवांगी सिंह को 94.2, शांतनु कुमार को 94.2, रेयाज आलम को 93.8, आदित्य राज को 93.8, त्रृषभ कुमार को 93.8, आदिति कुमारी को 93.6, अंचल प्रियानी को 93.6, हंसिल कुमारी को 93.6, शिवम कुमार ठाकुर को 93.4, कोमल कुमारी को 93.2, मो इनामुल्लाह को 92.8, अलिसा खुर्शीद को 92.6, जकिया कलीम को 92.4, गोविंद कुमार को 92.4, आदर्श राज को 92.2, हर्ष राज को 92.2, मुस्कान को 92, विशाल कुमार जायसवाल को 91.8, श्रृजन आनंद को 91.8, त्रृषभ राज को 91.6, अश्विनी राज को 91.4, सत्यम राज को 91.2, प्रसून कश्यप को 91, रिधिमा जनसी को 90.8, विवेक कुमार को 90.8, प्रतीक राज को 90.2, नीतीश कुमार को 90.2, आयुष कुमार को 90 तथा अमन कुमार को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के 36 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने संस्थान को गौरवान्वित किया है. विद्यालय के निदेशक एस एन सिंह, मुन्ना कुमार सिंह व रागिब आजम ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. सीएमजे इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. परीक्षा में शामिल शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. 12 वीं की परीक्षा में मुसाद हुसैन 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. वहीं अन्नत भारद्वाज को 88, नैंसी निधि काे 87, अभिषेक आर मिश्रा को 86.6 तथा अंश हुसैन को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10 वी की दीप शिखा स्कूल टॉपर बनी है. जबकि अनामिका को 91, यश राज को 90, अंकुर कुमार यादव को 89.6 तथा मोहित कुमार को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय की निदेशक डा ज्योति झा, प्रबंधक निदेशक डा आर के झा, प्राचार्य वी के झा, उप प्राचार्य अभिषेक कुमार द्विवेदी आदि ने छात्रों को सफलता की बधाई दी है.सीबीएसई के दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम में 100 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल किया है. बारहवीं के परिणाम में प्रथम स्थान पर 92.60 फीसदी अंक के साथ शुभम कुमार, स्कूल टॉपर बने हैं. वहीं 91.20 अंक लाकर सौरभ कुमार द्वितीय, 89.80 फीसदी अंक के साथ अजित कुमार व राजीव कुमार तृतीय स्थान पर रहे हैं. जबकि दसवीं के परिणाम में 94.60 फीसदी अंक लेकर यशराज स्कूल टॉपर हुए हैं. 93.20 अंक लाकर आदर्श कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं वहीं तृतीय स्थान पर 93 फीसदी अंक के साथ विक्की कुमार रहे हैं. दसवीं में कुल 76 परीक्षार्थियों में कुल 74 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है जो सफलता का 97.37 फीसदी रहा है. वहीं बारहवीं में सभी 33 ने सफलता प्राप्त किया है. विषयवार सफलता पर गौर करें तो रसायन शास्त्र में 99 फीसदी अंक राजीव कुमार व दिब्यांश कुमार ने प्राप्त किया है. दशवीं में हिंदी में यशराज को 98 फीसदी व विज्ञान में अशील कुमार ने भी 98 फीसदी अंक लाया है. इस सफलता पर प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी है. संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्रों की सफलता पर विद्यालय में जश्न का आलम रहा. प्राचार्य एस टी आर यादव ने बताया कि 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नितिन कुमार 12 वीं का स्कूल टॉपर बना है. वहीं आदित्य कुमार को 88, अंकित कुमार को 86.6, कोमल कुमारी काे 84.8, पलक माही को 84.2 व सत्यम कुमार को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. जबकि 10 वीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रिंस कुमार स्कूल टॉपर बना है. दूसरे स्थान पर 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिंस कुमार है. वहीं सानिया कुमारी को 92.6, अंशु कुमारी को 92.2, अभिनव गुप्ता को 92, अर्थ राज को 91.8, सुमंत कुमार को 90.8, अक्षत कुमार को 90.6, रूची कुमार को 90.2, सुजल राज को 90.2, स्वति राज को 90.2, प्रियंका राज ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाया है.कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्रबंधक प्रजीत सन्नी सिंह ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्रबंधक ने बताया कि 12वीं में विद्यालय के छात्र प्रीतम कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. वहीं उत्कर्ष श्रीवास्तव 91 प्रतिशत व लाला जयवर्धन 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं 10 वीं में ईशान 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है, जबकि सुष्मिता कुमारी को 94, साक्षी कुमारी 91 व समीक्षा सिन्हा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय के निदेशक ई आर के सिंह व प्राचार्य बी डी ठाकुर ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रों ने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल किया है. प्राचार्य सतनाम सिंह ने बतया की इस बार के परीक्षा में 74 विद्यार्थी शामिल हुए थे. शत प्रतिशत छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता पायी है. उन्होंने बतया की 12 वीं के कला संकाय में रश्मि प्रिया 89.8 प्रतिशत व अपूर्व रॉय 83.6% ने अंक प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में अभय राज 79.8% में अंक प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में अनु कुमारी 82.6 प्रतिशत, विनायक कुमार 81.6%, साक्षी कुमारी 81.4% ने अंक प्राप्त किया. गणित संकाय में आशीष कुमार 81.8%, कुमार कौशल 79.2%, नवनीत कुमार मिश्रा 78.4% अंक प्राप्त किया. वहीं 10 वीं की परीक्षा में प्रांजल कुमार 469अंक, सूरज कुमार 468 और आकृति कुमारी 91.8 % लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय के चेयरमैन डा सीबी सिंह ने श्रेष्ठ सूची में नाम आने वाले छात्रों को उनके कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी है. वहीं प्राचार्य ने कहा की सभी छात्रों ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास की है.सवीं व बारहवीं की परीक्षा में शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्राचार्य डा दिव्या वर्मा ने बताया कि 12 वीं में कुल 162 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की छात्रा निधि कुमारी स्कूल टॉपर बनी है. जबकि 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नादिर हुसैन सेकेंड टॉपर तथा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुभव कुमार थर्ड टॉपर बना है. वहीं श्वाति श्रीवास्तव को 91.6 प्रतिशत, आशिष कुमार को 90.8, अभिनव वत्स को 90.6, आदिती प्रकाश को 88.8 प्रतिशत, आलोक कुमार को 88.6 प्रतिशत, शिवम कुमार को 87.8, आदित्य राज सिंघानिया को 87, सरस्वती को 85.4, अभिजीत कुमार को 83.2, विकास कुमार को 78.2, विक्की गिरि काे 83.8, आशिष जायसवाल को 80.2 अंक प्राप्त हुआ है. शेष परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शोभित शेखर विद्यालय का टॉपर बना है. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के 52 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है, जिसमें राजवीर, आर्यन, साहिल कुमार, श्रेया कुमारी, सत्यम कुमार, शिवांगी कुमारी, कासिफ अली, विनित वर्धवान आदि शामिल हैं. विद्यालय के चेयरमैन शशिभूषण वर्मा, निदेशक वसंत जायसवाल, डा पंकज कुमार सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को सफलता की बधाई दी है. सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10 वी व 12 वी का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट जारी होने के साथ हीं छात्रों की इंतजार की घड़ी समाप्त हुई.रिजल्ट आने की सूचना पर सभी छात्र अपना -अपना रिजल्ट देखने लगे.छात्रों के साथ – साथ अभिभावकों को भी रिजल्ट का इंतजार था.अपने परीक्षा फल देखने के बाद छात्र -अपने दोस्तों का रिजल्ट जानने को बेचैन रहे. फोन कर उनके रिजल्ट की जानकारी ली. इधर इस रिजल्ट को लेकर विद्यालयों में खुशी का माहौल रहा. विद्यालय परिवार भी अपने छात्रों के रिजल्ट को लेकर उत्सुक रहा.विद्यालय प्रबंधन अपने छात्रों का रिजल्ट डाउन लोड कर रहे थे. छात्रों की सफलता पर विद्यालय कैंपस में हर्ष का माहौल रहा . सवीं व बारहवीं की परीक्षा में शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्राचार्य डा दिव्या वर्मा ने बताया कि 12 वीं में कुल 162 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की छात्रा निधि कुमारी स्कूल टॉपर बनी है. जबकि 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नादिर हुसैन सेकेंड टॉपर तथा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुभव कुमार थर्ड टॉपर बना है. वहीं श्वाति श्रीवास्तव को 91.6 प्रतिशत, आशिष कुमार को 90.8, अभिनव वत्स को 90.6, आदिती प्रकाश को 88.8 प्रतिशत, आलोक कुमार को 88.6 प्रतिशत, शिवम कुमार को 87.8, आदित्य राज सिंघानिया को 87, सरस्वती को 85.4, अभिजीत कुमार को 83.2, विकास कुमार को 78.2, विक्की गिरि काे 83.8, आशिष जायसवाल को 80.2 अंक प्राप्त हुआ है. शेष परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शोभित शेखर विद्यालय का टॉपर बना है. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के 52 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है, जिसमें राजवीर, आर्यन, साहिल कुमार, श्रेया कुमारी, सत्यम कुमार, शिवांगी कुमारी, कासिफ अली, विनित वर्धवान आदि शामिल हैं. विद्यालय के चेयरमैन शशिभूषण वर्मा, निदेशक वसंत जायसवाल, डा पंकज कुमार सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को सफलता की बधाई दी है. सीबीएसइ द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में शहर के अगरवा स्थित राजहंस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय के निदेशक कौशल कुमार सिंह ने बताया कि 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रा प्रेरणा कुमारी स्कूल टॉपर बनी है. वहीं 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समृद्धि पाण्डेय सेकेंड स्कूल टॉपर तथा 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्यन कुमार थर्ड स्कूल टॉपर बना है. ये सभी टापर्स विज्ञान संकाय के हैं. निदेशक ने बताया कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार सम्मानित करेगा. आर्य विद्यापीठ स्कूल के छात्रों ने बारहवीं एवं 10वीं के परीक्षा में अपनी मेहनत और उत्कृष्टता का परिणाम दिखाया है. 12वीं में आयुष कुमार को 94%, गोविंद को 87% के साथ सौम्य राज ने इंग्लिश 95% के साथ सभी बच्चों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. वहीं दसवीं के परिणाम की बात करें तो प्रिया कुमारी को 97%, आदित्य आर्य 95 % ,अनुराग कुमार, कुलसुम नसीम, प्रीतम, सौरभ राज को 94% प्राप्त किया है. करीब 80% छात्रों ने 90% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. बचे हुए सभी बच्चों ने अच्छे अंक से सफलता हासिल किया है. जिसमे प्रिया कुमारी ने सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए. वहीं सोशल साइंस में सौरभ राज, एमडी दाऊद, यस कुमार और शुभम कुमार ने 99% अंक हासिल किया. प्राचार्य पारमिता सरकार ने इस सफलता का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा हमारे छात्रों ने इस वर्ष के परीक्षा में बेहद प्रेरणादायक प्रदर्शन किया है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में डीएवी की छात्रा अर्पिता 12वीं की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है. विद्यालय के प्राचार्य कौशिक विश्वास ने कहा कि विद्यालय के शत -प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. विद्यालय की छात्रा खुशी 84.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेंड स्कूल टॉपर तथा मनिष कुमार 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर थर्ड स्कूल टॉपर बना है. वहीं टाॅप टेन में शामिल स्वाति को 83.40,अमिषा रंजन को 80,आर्यन राज को 79, मुस्कान राज को 78.60,अनुष्का कुमारी को 78 अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के अभिषेक कुमार सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें