पहाड़पुर. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवो मे छापेमारी कर रविवार की रात आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है .थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनवल उतरपटी गांव निवासी भोरिक साह, सरेया बंजारी पटी गांव निवासी वसंत माझी, सुरेश माझी, जीतेन्द्र माझी, कोटवा गांव निवासी कन्हैया महतो, सरेया चैन पटी गांव निवासी बाबूसैन मियाॅ, बनकटवा गांव निवासी शिवबालक साह, नीरपुर गांव निवासी सुनिल यादव को अलग अलग कांड मे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. छापेमारी टीम मे थानाध्यक्ष श्री कुमार के अलावे एसआई संतोष कुमार जायसवाल सहित थाने की पुलिस टीम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है