21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें दिन सबसे अधिक छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के सातवें दिन सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर सोमवार को छह प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

भभुआ. नामांकन के सातवें दिन सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर सोमवार को छह प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में जनवादी पार्टी के प्रत्याशी उजारन मुसहर नामांकन कराने के लिए रिक्शे से जिला समाहरणालय पहुंचे थे. गौरतलब है कि सोमवार नामांकन का सातवां दिन था. सासाराम लोकसभा निर्वाचन का नामांकन सात मई से आरंभ है. चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी आज तक यानी 14 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है. इधर, जिला जन सूचना व संपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रमुख गठबंधनों की ओर से मनोज कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, बहुजन समाज पार्टी की ओर से संतोष कुमार ने अपना नामांकन जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दायर किया. नामांकन दाखिल करने वालों में जनतंत्र आवाज पार्टी से महिला उम्मीदवार पूनम देवी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से अमित पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी से अमित कुमार तथा जन जनवादी पार्टी से उजारन मुसहर ने अपना नामांकन दाखिल किया. दाखिल करने वाले पांच प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन केवल एक सेट में दाखिल किया गया. जबकि, पिछले कुछ दिनों से संशय में चल रहा था कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार ने अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया. गौरतलब है कि इसके पूर्व एनडीए गठबंधन से भाजपा के प्रत्याशी शिवेश राम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी से उम्मीदवार बनारसी दास, निर्दलीय शिवशंकर राम तथा भारतीय गांधीवादी पार्टी से संतोष कुमार खरवार अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं. लोकसभा निर्वाचन को लेकर दाखिल किये गये नामांकन में जन जनवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाले उजारन मुसहर रिक्शा से अपने समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. जबकि, अन्य दलों से नामांकन दाखिल करने वाले लोगों के समर्थकों के वाहन जिला समाहरणालय से लेकर कैमूर स्तंभ तक फैले हुए थे. बैनर और झंडों से समाहरणालय के गेट सहित पूरा समाहरणालय का बाहरी क्षेत्र पटा हुआ था. वहीं, वाहनों का लंबा जमावड़ा भी लगा रहा. गौरतलब है कि जन जनवादी पार्टी के उम्मीदवार की पत्नी भी भगवानपुर प्रखंड से जिला पार्षद हैं. इन्सेट जिला समाहरणालय के गेट पर समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा फोटो समाहरणालय गेट पर जमे समर्थक भभुआ. लोकसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के सातवें दिन जिला समाहरणालय के गेट पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों का लंबा जमावड़ा लगा था. इसे देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर समाहरणालय गेट पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बावजूद इसके विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के समर्थक समाहरणालय गेट पर भारी संख्या में जमे हुए थे. हालांकि समर्थकों को समाहरणालय गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. समाहरणालय गेट के अंदर जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तक केवल प्रत्याशी उनके प्रस्तावक और उनके अधिवक्ता को ही जाने की अनुमति मिल रही थी. हालांकि, अपने प्रत्याशी के समर्थन में लगाये जा रहे समर्थकों के नारे की आवाज समाहरणालय के अंदर तक पहुंच रही थी. प्रत्याशियों के नामांकन कर बाहर निकलने के इंतजार में विभिन्न दलों के समर्थक स्वागत करने के लिए माला-फूल के साथ जमे हुए थे. इससे सरकारी वाहनों को समाहरणालय में जाने- आने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें