– धालभूम एसडीओ के नेतृत्व चार घंटे चली कार्रवाई
–
कड़ी सुरक्षा में गरजा बुलडोजर
– कार्रवाई की फोटोग्राफी भी की गयी
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड हाइकोर्ट के आदेश से सोमवार को साकची होटल दयाल के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बने पार्टिशन, होटल के बाहर बने किचन, शेड व प्लेटफॉर्म को तोड़ने की कार्रवाई की गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर अपराह्न साढ़े तीन बजे कुल चार घंटे में बेसमेंट के पार्टिशन को मैनुअल तोड़ा गया, जबकि होटल के बाहर बने किचन, शेड व प्लेटफॉर्म को बुलडोजर से तोड़ा गया. उसकी फोटोग्राफी भी की गयी.
इससे पूर्व होटल दयाल में चिह्नित अतिक्रमण तोड़ने के लिए धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने दो दंडाधिकारी (जेएनएसी के सहायक अभियंता संजय सिंह, महेंद्र कुमार प्रधान) तैनात किये थे. अभियान शुरू होते ही एसडीओ पारुल सिंह स्वयं पहुंची, फिर घंटों उनके नेतृत्व में अतिक्रमण तोड़ने के अभियान को पूरा भी किया. अतिक्रमण तोड़ने के दौरान उनका तेवर सख्त था. तोड़ने की धीमी गति पर एसडीओ ने कर्मी व मौजूद दंडाधिकारी को डांट भी पिलाई. अतिक्रमण हटाओ अभियान में धालभूम एसडीओ श्रीमती सिंह के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, साकची थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल, दर्जनों मजदूर व मैनपावर को अलग से लगाया गया था. दूसरी ओर कार्रवाई के दौरान नीरज सिंह, होटल कर्मियों के अलावा कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के सामने किसी की एक नहीं चली.कार्रवाई शुरू करने से पहले बेसमेंट का निरीक्षण किया
एसएमपी एरिया साकची मेन रोड के पास बने होटल दयाल के बेसमेंट में पार्किंग एरिया में बने कॉमर्शियल गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले धालभूम एसडीओ, जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी ने बेसमेंट का निरीक्षण किया. यहां पाया कि मोटरसाइकिल के उतरने-चढ़ने के लिए अस्थायी रैंप बनाया गया है. इसे अधिकारी ने अस्थायी रैंप के हटाकर स्थायी रैंप बनाने का आदेश दिया. निरीक्षण में पाया कि बेसमेंट में फोर व्हीलर नहीं जा सकता था. उसका प्रावधान के लिए होटल मालिक को कहा गया.बेसमेंट को काली प्लास्टिक से घेर कर रखा गया था
होटल दयाल में कॉमर्शियल गतिविधि तो नहीं मिली, निरीक्षण में बेसमेंट के अंदर दस मोटरसाइकिल व एक साइकिल खड़ी मिली. वहीं बेसमेंट में टेबुल व कांच लगे दो दरवाजा मिला. अधिकारियों के आदेश से टेबुल को हटाया गया. तुरंत तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. हालांकि होटल मालिक ने बाहर पार्किंग संबंधित पोस्टर लगाया था.
मेन रोड से होटल के बेसमेंट में जाने का नहीं था रास्ता
अतिक्रमण तोड़ने के दौरान एसडीओ ने मेन रोड से होटल के बेसमेंट में जाने के रास्ता नहीं होने के संबंध में होटल मालिक नीरज सिंह से पूछताछ की. होटल मालिक ने कहा कि पहले प्रावधान था, लेकिन मेन रोड की चौड़ी होमे के बाद मेन रोड की ओर की जगह ब्रांच रोड से बेसमेंट में जाने का रास्ता बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है