अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय राजबाड़ा में हुई घटनापोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा हत्या हुई या आत्महत्या की है पूर्व विधायक ने की जांच की मांग प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के रजबाड़ा गांव स्थित अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय में नौवीं की एक 15 वर्षीया छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ उसका शव पंखे से दुपट्टे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय कर्मियों एवं छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया. कर्मियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सफाई कर्मी हॉस्टल में सफाई करने पहुंची तो छात्रा का कमरा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर उसे शंका हुआ़ इसके बाद खिड़की से देखा तो छात्रा पंखे से लटक रही थी़ इसकी जानकारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव को दी गयी. इसके बाद सभी कर्मी पहुंच कर कमरे के गेट को तोड़ा. वहीं प्रधानाध्यापक ने तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी यादव को सूचना दी और उनके मोबाइल पर फोटो भेजा. इसके बाद तुरंत छात्रा को पंखे से उतार कर ऑटो से मुशहरी सीएचसी लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति एवं डॉ सोनाली पांडे ने जांच कर छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता भी पहुंच गये. उन्होंने प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव से घटना की जानकारी ली. 15 वर्षीया पूनम कुमारी पश्चिम चंपारण के बगहा के किसी गांव की रहने वाली थी. पिता का नाम लालजी मांझी है. शिक्षिका सह अधीक्षक कुमारी नीलू सहित नौवीं की दूसरी छात्रा रंजन कुमारी भी सीएचसी पहुंच गयी. इसी बीच उपनिदेशक कल्याण एवं जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी यादव भी सीएचसी पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. थानाध्यक्ष ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की़ लेकिन कुछ भी बताने से बचते रहे. मृतक के परिजन एवं गांव के लोग एसकेएमसीएच पहुंच चुके हैं. अप्रैल में घर से आयी थी छात्रा बताया गया कि बच्ची अप्रैल में ही घर से आयी थी. आखिर किस परिस्थिति में आत्महत्या करने को विवश हुई या उसके साथ किसी प्रकार की घटना हुई. विद्यालय में क्यों खिन्न थी या घर का कोई मामला था. उसकी हत्या की गयी है या उसने आत्महत्या की है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में पता चलेगा़ इधर, मामले में पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है