बिस्फी. लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई. यह 12 एवं 13 मई को कराए गए. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तैयारी की गई थी. लोकसभा चुनाव के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 30 लोगों को पोस्टल बैलेंट से वोट देने की स्वीकृति मिली थी. सभी के घर मतदान कर्मी जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया. प्रखंड के परसौनी भैरवा में मतदान कराने पहुंचे. मतदान कर्मी ने बताया कि दिव्यांग नागेंद्र झा को बैलेट पेपर देकर उसे गोपनीय तरीके से मोड़कर टीन के बक्से में डालने को कहा गया. मतदान की प्रक्रिया सोमवार देर शाम तक पूरी कर ली गई. सील पोस्टल बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखा गया है. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से 30 लोगों ने 12 डी फॉर्म भरकर पोस्टल बैलेंस से मतदान करने की इच्छा जताई थी. सभी 30 लोगों के घर सेक्टर पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे. उनके रिपोर्ट के अनुसार सभी से मतदान कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है