ओबरा. प्रखंड के चपरा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर में लगाये गये दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे नकद राशि चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जब ग्रामीण हनुमान मंदिर में पहुंचे, तो देखा गया कि मंदिर में लगाये गये दान पेटी का ताला तोड़ा गया है और उसमें रखे गये दान की राशि भी चुरा ली गयी है. ग्रामीण अमरजीत कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार के दोपहर की है. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि किसके द्वारा दान पेटी का ताला तोड़ा गया है. ग्रामीणों द्वारा गुप्त तरीके से पता लगाया जा रहा है. पुलिस को भी घटना की जानकारी दी जा रही है. ग्रामीणों ने चोरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा हुआ है. अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना अशोभनीय और निंदनीय है. हर हाल में चोरों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है