कुचायकोट. पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से 24 कार्टन बीयर बरामद करते हुए कार को जब्त कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने सीवान जिले के जामो बाजार के भीम कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस एक कर का पीछा करते हुए बलथरी मोड़ के पास रोक कर उसकी तलाशी लेनी शुरू की तलाशी के दौरान स्काॅर्पियों के अंदर छिपा कर रखे गये 24 कार्टन बियर बरामद किया गया. बियर की मूल्य तीन लाख बताया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया. गिरफ्तार चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को भेज दिया. फुलवरिया संवाददाता के अनुसार, श्रीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात गणेश डूमर नहर पुल के पास छापेमारी कर एक बाइक से 224 पीस देसी शराब बरामद कर ली. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बाइक से 44.8 सौ लीटर देसी शराब जब्त की गयी है. साथ ही पुलिस बाइक व शराब जब्त करने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. बरौली संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरौली बाजार के तीनमुहानी के पास छापेमारी कर बेचने के लिए ले जायी जा रही 45 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया. वहीं, जिस स्कार्पियो में यह शराब रखी थी उसे भी जब्त कर थाना लाया गया. हालांकि शराब के धंधेबाज फरार हो गये. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि खजुरिया रोड में एक सफेद रंग की स्कार्पियो पर दारू खपाने के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की तो खजुरिया पथ की तीनमुहानी के पास एक स्कार्पियो में 45 कार्टन विदेशी शराब मिली. वहीं धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस ने शराब और स्काॅर्पियो बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है